मंडीः विश्वभर में फैली कोरोना वायरस के कारण कई देशो में लॉकडाउन चल रहा है. इसी बीच हिमाचल की जयराम सरकार द्वारा अब बाहरी राज्यों में फंसे बच्चों की घर वापसी भी शुरू कर दी गई है. सोमवार शाम चंडीगढ़ में फंसे बच्चों को लेकर एचआरटीसी की 3 बसें जिला मंडी के सीमांत क्षेत्र सुंदरनगर के सलापड़ पहुंची.
बसों के सलापड़ पहुंचने की सूचना मिलते ही एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान, डीएसपी गुरबचन सिंह रणौत, तहसीलदार हरीश शर्मा और एसएचओ कमलकांत द्वारा अपनी टीम सहित मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहले से मौजूद डाक्टरों और प्रशासन की टीमों ने बाहरी राज्यों से आए हुए 97 बच्चों की स्क्रीनिंग की.
इसमें 64 बच्चे मंडी जिला के विभिन क्षेत्रों और 33 बच्चे कुल्लू जिला व लाहौल स्पीति के लिए रवाना होंगे. वहीं, अब इन सभी बच्चों को 28 दिनों के लिए होम क्वारंटीन कर दिया जाएगा. इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि सोमवार देर शाम बाहरी राज्यों में पढ़ने वाले बच्चों को चंडीगढ़ के हिमाचल भवन से लेकर 3 बसें मंडी जिला के बॉर्डर सुंदरनगर पहुंची हैं.
उन्होंने कहा कि इनमें एक बस लाहौल और स्पीति और दो बसें मंडी की हैं. मौके पर बच्चों की स्क्रीनिंग और एंट्री कर नोटिस जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बसों को आगे के लिए भेज दिया गया है. राहुल चौहान ने कहा कि मंडी की बसों को जिला प्रशासन के पास भेज दिया गया है और आगामी कार्रवाई जिला प्रशासन के आधार पर की जाएगी.
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने एक्टिव फाइडिंग केस अभियान चलाणे पर कीति जयराम ठाकुर री तारीफ