ETV Bharat / city

शिमला से माहुंनाग रूट पर फिर नहीं भेजी बस, लोगों की बढ़ी परेशानी - करसोग की खबर

वीरवार को शिमला से माहुंनाग रूट पर बस नहीं भेजी गई (Shimla Mahunag route). जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना (Bus not sent on Shimla Mahunag route) पड़ा.

Bus not sent on Shimla Mahunag route.
शिमला से माहुंनाग रूट फिर नहीं भेजी बस.
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 5:23 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 5:51 PM IST

करसोग/मंडी: जिला मंडी के उपमंडल करसोग में वीरवार को शिमला से माहुंनाग रूट पर बस नहीं भेजी गई (Shimla Mahunag route). जिसके चलते स्थानीय लोगों को मजबूरन प्राइवेट बसों में सफर करना पड़ा. वहीं, एचआरटीसी बस में महिलाओं को दी जा रही छूट का भी वे लाभ नहीं उठा पा रही हैं जिससे उनमें काफी रोष है और उन्होंने इसको लेकर सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल भी उठाए. स्थानीय लोगों ने सरकार से इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेने की बात कही है.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस रूट पर बस न भेजे जाने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माहुंनाग के लिए दिन के समय में शिमला से एक मात्र बस सेवा उपलब्ध है, लेकिन रूट पर कभी-कभी बस आने से लोगों को बार-बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. शिमला से माहुंनाग के लिए ये बस सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर चलती (Bus not sent on Shimla Mahunag route) है.

करसोग की पांच पंचायतों कांडी सपनोट, मेहरन, घैनी शैथल, माहुंनाग व सरतेयोल के लिए ये एक मात्र बस सेवा है. स्थानीय लोगों का कहना है इससे पहले भी माहुंनाग रूट पर बस न भेजे जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. शिकायत करने पर हर बार बस खराब होने का तर्क दिया जाता है. उन्होंने कहा कि बस अगर खराब होती है तो इसकी जगह पर शिमला से दूसरी बस भेजी जानी चाहिए, ताकि माहुंनाग तक जाने वाली सवारियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

ऐसे में स्थानीय लोगों ने परिवहन निगम से इस समस्या पर गंभीरता से लेते हुए समाधान किए जाने की मांग की है. वहीं, करसोग डिपो के आरएम पीयूष शर्मा का कहना है कि बस रास्ते में ब्रेक डाउन हो गई थी. जिस कारण शिमला से माहुंनाग रूट पर बस नहीं भेजी गई.

ये भी पढ़ें: Road accident in Shimla: रामपुर में खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत, 2 बच्चों समेत 3 घायल

करसोग/मंडी: जिला मंडी के उपमंडल करसोग में वीरवार को शिमला से माहुंनाग रूट पर बस नहीं भेजी गई (Shimla Mahunag route). जिसके चलते स्थानीय लोगों को मजबूरन प्राइवेट बसों में सफर करना पड़ा. वहीं, एचआरटीसी बस में महिलाओं को दी जा रही छूट का भी वे लाभ नहीं उठा पा रही हैं जिससे उनमें काफी रोष है और उन्होंने इसको लेकर सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल भी उठाए. स्थानीय लोगों ने सरकार से इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेने की बात कही है.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस रूट पर बस न भेजे जाने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माहुंनाग के लिए दिन के समय में शिमला से एक मात्र बस सेवा उपलब्ध है, लेकिन रूट पर कभी-कभी बस आने से लोगों को बार-बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. शिमला से माहुंनाग के लिए ये बस सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर चलती (Bus not sent on Shimla Mahunag route) है.

करसोग की पांच पंचायतों कांडी सपनोट, मेहरन, घैनी शैथल, माहुंनाग व सरतेयोल के लिए ये एक मात्र बस सेवा है. स्थानीय लोगों का कहना है इससे पहले भी माहुंनाग रूट पर बस न भेजे जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. शिकायत करने पर हर बार बस खराब होने का तर्क दिया जाता है. उन्होंने कहा कि बस अगर खराब होती है तो इसकी जगह पर शिमला से दूसरी बस भेजी जानी चाहिए, ताकि माहुंनाग तक जाने वाली सवारियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

ऐसे में स्थानीय लोगों ने परिवहन निगम से इस समस्या पर गंभीरता से लेते हुए समाधान किए जाने की मांग की है. वहीं, करसोग डिपो के आरएम पीयूष शर्मा का कहना है कि बस रास्ते में ब्रेक डाउन हो गई थी. जिस कारण शिमला से माहुंनाग रूट पर बस नहीं भेजी गई.

ये भी पढ़ें: Road accident in Shimla: रामपुर में खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत, 2 बच्चों समेत 3 घायल

Last Updated : Sep 15, 2022, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.