ETV Bharat / city

Accident: करसोग में HRTC बस के ब्रेक हुए फेल, ऐसे बची 13 जानें - HRTC bus brake failure in Karsog

करसोग के शोरशन के समीप एचआरटीसी बस के ब्रेक फेल हो गए. जिसमें चालक व परिचालक सहित 13 लोग सवार थे. बस चालक ने सीट पर खड़े होकर भी ब्रेक दबाने का प्रयास किया, लेकिन बस नहीं रुकी. चालक ने ब्रेक फेल होने की भनक सवारियों तक को नहीं लगने दी और सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को लिंक रोड पर चढ़ा दिया. जिसके बाद की रफ्तार कम हुई और बस धीरे-धीरे पीछे हटी. इसके बाद ये बस सड़क पर पलट गई. ऐसे में बस खाई में गिरने से बच गई और एक बड़ा हादसा टल गया.

HRTC bus accident in Karsog
घटनास्थल.
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 11:30 AM IST

Updated : Oct 20, 2021, 12:34 PM IST

करसोग: उपमंडल करसोग के शोरशन के समीप एचआरटीसी बस के ब्रेक फेल हो गए. बता दें कि बस में चालक व परिचालक समेत 13 लोग सवार थे. चालक ने ब्रेक फेल होने की भनक सवारियों को नहीं लगने दी और बस को लिंक रोड पर चढ़ा दिया. इस सूझबूझ से 13 लोगों की जान बच गई. जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह उपमंडल के शोरशन के समीप एचआरटीसी बस के ब्रेक फेल हो गए. बस चालक ने सीट पर खड़ा होकर जोर से ब्रेक दबाने का भी प्रयास किया, लेकिन बस नहीं रुकी.

बस चालक ने ब्रेक फेल होने पर सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को लिंक रोड पर चढ़ा दिया. जिसके बाद की रफ्तार कम हुई और बस धीरे-धीरे पीछे हटी. इसके बाद ये बस सड़क पर पलट गई. ऐसे में बस में सवार लोगों की बहुमूल्य जिंदगियां बच गई. हालांकि इस दौरान शीशा टूटने से दो लोगों को हल्की चोटें आई हैं. जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुन्नी ले जाया गया है. बता दें कि ये बस सलाणा से करसोग जा रही थी. जिसमें चालक परिचालक सहित कुल 13 लोग सवार थे. इस हादसे की सूचना क्षेत्रीय प्रबंधक सहित थाना करसोग को दी गई. खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी.

वीडियो.

बस के चालक मुरारी लाल ने बताया कि सालाणा से करसोग जाते वक्त शोरशन के समीप बस ने अचानक ब्रेक छोड़ दी. सीट पर खड़ा होकर ब्रेक लगाने का प्रयास किया गया, लेकिन बस ने ब्रेक नहीं पकड़ी. ऐसे में सवारियों की जान को बचाने के लिए बस को लिंक रोड पर चढ़ा दिया. जिसके बाद बस सड़क पर ही पलट गई. इससे लोगों की जान बच गई. उन्होंने कहा कि अगर बस को लिंक रोड पर नहीं चढ़ाता तो बस सड़क से नीचे खाई में पलट जाती. वहीं, इस हादसे की सूचना क्षेत्रीय प्रबंधक सहित थाना करसोग को दी गई है.

ये भी पढे़ं- शिमला माल रोड के पास जूते के स्टोर में लगी आग, बड़ा हादसा टला

करसोग: उपमंडल करसोग के शोरशन के समीप एचआरटीसी बस के ब्रेक फेल हो गए. बता दें कि बस में चालक व परिचालक समेत 13 लोग सवार थे. चालक ने ब्रेक फेल होने की भनक सवारियों को नहीं लगने दी और बस को लिंक रोड पर चढ़ा दिया. इस सूझबूझ से 13 लोगों की जान बच गई. जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह उपमंडल के शोरशन के समीप एचआरटीसी बस के ब्रेक फेल हो गए. बस चालक ने सीट पर खड़ा होकर जोर से ब्रेक दबाने का भी प्रयास किया, लेकिन बस नहीं रुकी.

बस चालक ने ब्रेक फेल होने पर सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को लिंक रोड पर चढ़ा दिया. जिसके बाद की रफ्तार कम हुई और बस धीरे-धीरे पीछे हटी. इसके बाद ये बस सड़क पर पलट गई. ऐसे में बस में सवार लोगों की बहुमूल्य जिंदगियां बच गई. हालांकि इस दौरान शीशा टूटने से दो लोगों को हल्की चोटें आई हैं. जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुन्नी ले जाया गया है. बता दें कि ये बस सलाणा से करसोग जा रही थी. जिसमें चालक परिचालक सहित कुल 13 लोग सवार थे. इस हादसे की सूचना क्षेत्रीय प्रबंधक सहित थाना करसोग को दी गई. खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी.

वीडियो.

बस के चालक मुरारी लाल ने बताया कि सालाणा से करसोग जाते वक्त शोरशन के समीप बस ने अचानक ब्रेक छोड़ दी. सीट पर खड़ा होकर ब्रेक लगाने का प्रयास किया गया, लेकिन बस ने ब्रेक नहीं पकड़ी. ऐसे में सवारियों की जान को बचाने के लिए बस को लिंक रोड पर चढ़ा दिया. जिसके बाद बस सड़क पर ही पलट गई. इससे लोगों की जान बच गई. उन्होंने कहा कि अगर बस को लिंक रोड पर नहीं चढ़ाता तो बस सड़क से नीचे खाई में पलट जाती. वहीं, इस हादसे की सूचना क्षेत्रीय प्रबंधक सहित थाना करसोग को दी गई है.

ये भी पढे़ं- शिमला माल रोड के पास जूते के स्टोर में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Last Updated : Oct 20, 2021, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.