मंडी/धर्मपुर: जिला मंडी के लौंगणी में रविवार को अचानक बिजली की वोल्टेज बढ़ने से एक दर्जन से ज्यादा लोगों के बिजली के उपकरण जल गए. जिससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. लोगों का कहना है कि ऐसी समस्या पहले भी कई बार आ चुकी है और विभाग हर बार यही आश्वासन देता है कि अब यह समस्या नहीं आएगी, लेकिन बार-बार यह समस्या आ रही है.
लोगों ने कहा कि इसके कारण लोगों के लाखों रुपये के उपकरण जलकर खराब हो गए हैं. जिसके कारण उन्हें भारी नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार आधी रात को अचानक बिजली की वोल्टेज बढ़ने से उनके पंखे, गीजर, टेलिविजन, एलईडी, बल्ब व बिजली की तारें जल गईं. जिससे लोगों का भारी नुकसान हुआ है.
लोगों ने कहा कि अगर विभाग लोगों को इसका मुआवजा नहीं देगा तो लोगों को मजबूरी में कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा. जिसकी जिम्मेदारी विभाग की ही होगी. वहीं, विद्युत मंडल धर्मपुर के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता विवेक धीमान ने कहा कि वह विभागीय कार्य से बाहर हैं, लेकिन जैसे ही उनके ध्यान में यह बात आई उन्होंने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- करसोग में पीने के पानी में दुर्गंध, लोगों ने जताई जहरीली दवाई मिलाने की आशंका