सरकाघाट: हिमाचली लोक संस्कृति पर आधारित गीत जीणा गांवां रा सरकाघाट में रिलीज किया गया है. इस गाने को वर्मा फिल्म प्रोडक्शन सरकाघाट ने बनाया है.
गाने को समाजसेविका प्रेमकुमारी ठाकुर ने किया रिलीज
इस गाने को सरकाघाट की समाज सेविका प्रेमकुमारी ठाकुर ने रिलीज किया. इस गाने में संगीतकार राकेश वर्मा, गायिका विनोद कुमारी ने अपनी आवाज और सुर दिए हैं. इसके अलावा गाने में डांसर की भूमिकाएं सिया पर्याल, अमित, आशीष और अभिनेता के रूप में हिमाचली मुंडा अनुज पंडित ने किरदार निभाया है.
समाज सेविका ने प्रोडक्शन को दी बधाई
गाने के रिलीज के दौरान समाज सेविका प्रेमकुमारी ठाकुर ने वर्मा प्रोडक्शन को बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य है. उन्होंने कहा कि हिमाचली लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए यह बेहतर कार्य है और उम्मीद करूंगी कि यह सिलसिला इसी तरह से जारी रहे, ताकि हमारी संस्कृति हमेशा जिंदा रहे.
ये भी पढे़ं- हिमाचल सचिवालय होगा पेपरलेस, 5 फरवरी को कैबिनेट बैठक से ट्रायल होगा शुरू