ETV Bharat / city

अब प्लास्टिक से बनेंगी सड़कें, सीमेंट कंपनियों में भी होगा इस्तेमाल - शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने मंडी

शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने मंडी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय अंगीकार अभियान में शिरकता की. उन्होंने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर आज बुधवार से प्रतिबंध लगाने के बाद सरकार ने ऐसे प्लास्टिक को 75 रूपए प्रतिकिलो की दर से खरीदउसे लोक निर्माण विभाग और सीमेंट कंपनियों को बेचा जाएगा.

himachal Urban Development Minister Sarveen Chaudhary
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 5:34 PM IST

मंडीः सिंगल यूज प्लास्टिक पर आज बुधवार से प्रतिबंध लगाने के बाद सरकार ने ऐसे प्लास्टिक को 75 रूपए प्रतिकिलो की दर से खरीदने का फैसला लिया है. जो प्लास्टिक सरकार खरीदेगी उसे लोक निर्माण विभाग और सीमेंट कंपनियों को बेचा जाएगा. इसके लिए सरकार जल्द ही सीमेंट कंपनियों के साथ एक एमओयू साइन करेगी. ये जानकारी शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने मंडी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय अंगीकार अभियान का शुभारंभ करने के दौरान दी.

बता दें कि वर्ष 2009 में भी राज्य सरकार ने प्लास्टिक के इस्तेमाल से सड़कों के निर्माण पर जोर दिया था, लेकिन बाद में यह योजना सिरे नहीं चढ़ पाई थी. अब सरकार फिर से प्लास्टिक का इस्तेमाल सड़क निर्माण में करने जा रही है. वहीं, सीमेंट कंपनियों को जो प्लास्टिक बेचा जाएगा उसे कंपनियां ईंधन के रूप में इस्तेमाल करेंगी.

वीडियो

मंत्री सरवीन चौधरी ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में प्लास्टिक के सही निपटारे के लिए वैंडिंग मशीनें लगाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि ओडीएफ में देश भर में प्रदेश को पहला स्थान प्राप्त हुआ है. जिसके लिए सब बधाई के पात्र हैं. हिमाचल के खुले में शौच मुक्त राज्य घोषित होने के बाद अब प्रदेश के लिए स्टार रेटिंग की दिशा में प्रयास किया जा रहा हैं.

मंत्री ने कहा कि ये हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में प्रदेश के अधिक से अधिक शहर शामिल हों. जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समितियां भी अधिसूचित की गई हैं.

himachal Urban Development Minister Sarveen Chaudhary
महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माला चढ़ाते हुए

सरवीन चौधरी ने कहा कि महात्मा गांधी ने साफ, स्वस्थ व स्वच्छ भारत का सपना देखा था. गांधी जी के इस सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समर्पित प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में भारत सरकार ने 29 अगस्त, 2019 को अंगीकार अभियान शुरू किया था. अंगीकार अभियान के तहत पीएम आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों के सामाजिक व्यवहार में बदलाव का प्रयास किया जाएगा. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों, प्लास्टिक व अन्य कचरा एकत्र करने में सहयोग करने वाले कर्मियों, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों स्कूली बच्चों को भी सम्मानित किया गया.

इसके साथ ही गांधी जयंती के अवसर पर मंडी शहर के सभी 13 वार्डों में सिंगल यूज प्लास्टिक को इकट्ठा करने का अभियान चलाया गया. इस अभियान में स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों ने कई किलो प्लास्टिक का कचरा इकट्ठा किया.

ये भी पढ़ें- सेवाहर्ता मतदाताओं की सुविधा के लिए ईटीपीबी प्रणाली एक बेहतर विकल्पः अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी

मंडीः सिंगल यूज प्लास्टिक पर आज बुधवार से प्रतिबंध लगाने के बाद सरकार ने ऐसे प्लास्टिक को 75 रूपए प्रतिकिलो की दर से खरीदने का फैसला लिया है. जो प्लास्टिक सरकार खरीदेगी उसे लोक निर्माण विभाग और सीमेंट कंपनियों को बेचा जाएगा. इसके लिए सरकार जल्द ही सीमेंट कंपनियों के साथ एक एमओयू साइन करेगी. ये जानकारी शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने मंडी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय अंगीकार अभियान का शुभारंभ करने के दौरान दी.

बता दें कि वर्ष 2009 में भी राज्य सरकार ने प्लास्टिक के इस्तेमाल से सड़कों के निर्माण पर जोर दिया था, लेकिन बाद में यह योजना सिरे नहीं चढ़ पाई थी. अब सरकार फिर से प्लास्टिक का इस्तेमाल सड़क निर्माण में करने जा रही है. वहीं, सीमेंट कंपनियों को जो प्लास्टिक बेचा जाएगा उसे कंपनियां ईंधन के रूप में इस्तेमाल करेंगी.

वीडियो

मंत्री सरवीन चौधरी ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में प्लास्टिक के सही निपटारे के लिए वैंडिंग मशीनें लगाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि ओडीएफ में देश भर में प्रदेश को पहला स्थान प्राप्त हुआ है. जिसके लिए सब बधाई के पात्र हैं. हिमाचल के खुले में शौच मुक्त राज्य घोषित होने के बाद अब प्रदेश के लिए स्टार रेटिंग की दिशा में प्रयास किया जा रहा हैं.

मंत्री ने कहा कि ये हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में प्रदेश के अधिक से अधिक शहर शामिल हों. जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समितियां भी अधिसूचित की गई हैं.

himachal Urban Development Minister Sarveen Chaudhary
महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माला चढ़ाते हुए

सरवीन चौधरी ने कहा कि महात्मा गांधी ने साफ, स्वस्थ व स्वच्छ भारत का सपना देखा था. गांधी जी के इस सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समर्पित प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में भारत सरकार ने 29 अगस्त, 2019 को अंगीकार अभियान शुरू किया था. अंगीकार अभियान के तहत पीएम आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों के सामाजिक व्यवहार में बदलाव का प्रयास किया जाएगा. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों, प्लास्टिक व अन्य कचरा एकत्र करने में सहयोग करने वाले कर्मियों, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों स्कूली बच्चों को भी सम्मानित किया गया.

इसके साथ ही गांधी जयंती के अवसर पर मंडी शहर के सभी 13 वार्डों में सिंगल यूज प्लास्टिक को इकट्ठा करने का अभियान चलाया गया. इस अभियान में स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों ने कई किलो प्लास्टिक का कचरा इकट्ठा किया.

ये भी पढ़ें- सेवाहर्ता मतदाताओं की सुविधा के लिए ईटीपीबी प्रणाली एक बेहतर विकल्पः अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी

Intro:मंडी। सिंगल यूज प्लास्टिक पर आज से प्रतिबंध लगाने के बाद सरकार ने ऐसे प्लास्टिक को 75 रूपए प्रतिकिलो की दर से खरीदने का निर्णय लिया है। जो प्लास्टिक सरकार खरीदेगी उसे लोक निर्माण विभाग और सीमेंट कंपनियों को बेचा जाएगा। इसके लिए सरकार जल्द ही सीमेंट कंपनियों के साथ एमओयू साईन करेगी। यह जानकारी शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने आज मंडी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय अंगीकार अभियान का शुभारंभ करने के उपरांत दी। Body:बता दें कि वर्ष 2009 में भी राज्य सरकार ने प्लास्टिक के इस्तेमाल से सड़कों के निर्माण पर जोर दिया था लेकिन बाद में यह योजना सिरे नहीं चढ़ पाई थी। अब सरकार फिर से प्लास्टिक का इस्तेमाल सड़क निर्माण में करने जा रही है। वहीं सीमेंट कंपनियों को जो प्लास्टिक बेचा जाएगा उसे कंपनियां ईंधन के रूप में इस्तेमाल करेंगी। आज मंडी शहर के सभी 13 वार्डों में सिंगल यूज प्लास्टिक को इकट्ठा करने का अभियान चला जिसमें स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों ने कई किलो प्लास्टिक का कचरा इकट्ठा किया। सरवीन चौधरी ने अपने संबोधन में बताया कि शहरी क्षेत्रों में प्लास्टिक के सही निपटारे के लिए वैंडिंग मशीनें लगाई जा रही हैं। सरवीन चौधरी ने कहा कि ओडीएफ में देश भर में प्रदेश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है जिसके लिए सब बधाई के पात्र हैं। हिमाचल के खुला शौच मुक्त राज्य घोषित होने के उपरांत अब हम प्रदेश के लिए स्टार रेटिंग की दिशा में प्रयास कर रहे हैं। यह हम सभी का प्रयास होना चाहि कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में हमारे अधिक से अधिक शहर शामिल हों। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अंगीकार अभियान को सुचारू रूप से चलाने हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय अनुश्रवण तथा समन्वयन समिति अधिसूचित कर दी गई है। जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समितियां भी अधिसूचित की गई हैं।

बाइट - सरवीन चौधरी, शहरी विकास मंत्री


Conclusion:सरवीन चौधरी ने कहा कि महात्मा गांधी ने साफ, स्वस्थ, स्वच्छ भारत का सपना देखा था। गांधी जी के इस सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समर्पित प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में अंगीकार अभियान शुरू किया गया है। भारत सरकार ने 29 अगस्त, 2019 को किया था। अंगीकार अभियान के तहत पीएम आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों के सामाजिक व्यवहार में बदलाव का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों, प्लास्टिक व अन्य कचरा एकत्र करने में सहयोग करने वाले कर्मियों, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों स्कूली बच्चों को भी सम्मानित किया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.