ETV Bharat / city

Himachal Road Transport Corporation: करसोग डिपो को मिली दो नई बसें, आरामदायक होगा लोगों का सफर - hrtc news hindi

करसोग डिपो को दो नई बसें मिल गई हैं. हालाकि क्षेत्रीय प्रबंधक की तरफ से और नई बसों की डिमांड की गई है, लेकिन अभी डिपो को दो बसों की पहली खेप पहुंची है. उम्मीद है की (Karsog depot got two new HRTC buses) बाकी की बसें भी जल्द मिल जाएंगी. करसोग डिपो के आरएम पीयूष शर्मा का कहना है कि दो नई बसें आ गई हैं. इन बसों को लंबे रूट पर चलाया जाएगा.

Karsog depot got two new HRTC buses
करसोग डिपो को मिली दो नई बसें
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 7:04 PM IST

करसोग: हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में लोगों का सफर आरामदायक और सुरक्षित होगा. करसोग डिपो को दो नई बसें मिल गई हैं. हालाकि क्षेत्रीय प्रबंधक की तरफ से और नई बसों की डिमांड की गई है, लेकिन अभी डिपो को दो बसों की (Karsog depot got two new HRTC buses) पहली खेप पहुंची है. उम्मीद है की बाकी की बसें भी जल्द मिल जाएंगी. फिलहाल दोनों नई बसों को जल्द से जल्द सड़क के लिए पंजीकरण का भी प्रोसेस शुरू कर दिया है.

इन बसों को पहले लंबे रूटों पर चलाया जाएगा. नई बसों के मिलने के बाद डिपो में बसों की संख्या 56 हो गई हैं. उपमंडल में लगातार फैल रहे सड़कों के जाल की वजह से नए रूटों पर बसें चलाने की भी डिमांड बढ़ रही है. करसोग में अभी 71 रूटों पर लोगों को एचआरटीसी की बस सुविधा मिल रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में अगर और बसें मिलती हैं तो अन्य पेंडिंग चल रहे रूटों पर भी जनता को बस की सुविधा मिल सकती है.

करसोग डिपो को हर महीने पांच से सात रूटों पर बस सेवा शुरू करने की डिमांड मिलती है. ये मांग पंचायत के माध्यम से भेजे जाने वाले प्रस्तावों, जनप्रतिनिधियों व विधायक के माध्यम से प्राप्त हो रही हैं. जिसमें अधिक जनसंख्या वाले रूटों पर (Himachal Road Transport Corporation) प्राथमिकता के आधार पर बस सेवा आरंभ की जाती है. वर्तमान में करसोग की आबादी एक लाख के करीब है. इस तरह लोगों को हर रूट पर बेहतर बस सेवा उपलब्ध करवाने के लिए और बसों की आवश्यकता है. जिसके लिए करसोग डिपो ने नई बसों की डिमांड पहले ही भेज दी है.

करसोग डिपो के आरएम पीयूष शर्मा का कहना है कि दो नई बसें आ गई हैं. इन बसों को लंबे रूट पर चलाया जाएगा. उनका कहना है कि उच्चाधिकारियों से और नई बसें भेजने की मांग की गई है ताकि लोगों को और बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके.

करसोग: हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में लोगों का सफर आरामदायक और सुरक्षित होगा. करसोग डिपो को दो नई बसें मिल गई हैं. हालाकि क्षेत्रीय प्रबंधक की तरफ से और नई बसों की डिमांड की गई है, लेकिन अभी डिपो को दो बसों की (Karsog depot got two new HRTC buses) पहली खेप पहुंची है. उम्मीद है की बाकी की बसें भी जल्द मिल जाएंगी. फिलहाल दोनों नई बसों को जल्द से जल्द सड़क के लिए पंजीकरण का भी प्रोसेस शुरू कर दिया है.

इन बसों को पहले लंबे रूटों पर चलाया जाएगा. नई बसों के मिलने के बाद डिपो में बसों की संख्या 56 हो गई हैं. उपमंडल में लगातार फैल रहे सड़कों के जाल की वजह से नए रूटों पर बसें चलाने की भी डिमांड बढ़ रही है. करसोग में अभी 71 रूटों पर लोगों को एचआरटीसी की बस सुविधा मिल रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में अगर और बसें मिलती हैं तो अन्य पेंडिंग चल रहे रूटों पर भी जनता को बस की सुविधा मिल सकती है.

करसोग डिपो को हर महीने पांच से सात रूटों पर बस सेवा शुरू करने की डिमांड मिलती है. ये मांग पंचायत के माध्यम से भेजे जाने वाले प्रस्तावों, जनप्रतिनिधियों व विधायक के माध्यम से प्राप्त हो रही हैं. जिसमें अधिक जनसंख्या वाले रूटों पर (Himachal Road Transport Corporation) प्राथमिकता के आधार पर बस सेवा आरंभ की जाती है. वर्तमान में करसोग की आबादी एक लाख के करीब है. इस तरह लोगों को हर रूट पर बेहतर बस सेवा उपलब्ध करवाने के लिए और बसों की आवश्यकता है. जिसके लिए करसोग डिपो ने नई बसों की डिमांड पहले ही भेज दी है.

करसोग डिपो के आरएम पीयूष शर्मा का कहना है कि दो नई बसें आ गई हैं. इन बसों को लंबे रूट पर चलाया जाएगा. उनका कहना है कि उच्चाधिकारियों से और नई बसें भेजने की मांग की गई है ताकि लोगों को और बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.