ETV Bharat / city

मंडी में जल-जीवन मिशन पर बोले IPH मंत्री, जिला में प्रगति पर 692 करोड़ के काम

आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ने बताया कि जल-जीवन मिशन में मंडी जोन में 692 करोड़ रुपये के काम चल रहे हैं. साथ ही कुल्लू वृत में 32 परियोजनाओं पर 158 करोड़ रुपये खर्चे जा रहे हैं.

himachal IPH Minister Mahendra Singh told
himachal IPH Minister Mahendra Singh told
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 11:52 AM IST

मंडीः आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ने बताया कि जल-जीवन मिशन में मंडी जोन में 692 करोड़ रुपये के काम चल रहे हैं. इसके तहत सुंदरनगर वृत में 50 परियोजनाओं का काम जारी है. इन कार्यों पर 534 करोड़ रुपये खर्च होंगे. साथ ही कुल्लू वृत में 32 परियोजनाओं पर 158 करोड़ रुपये खर्चे जा रहे हैं.

आईपीएच मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन के जरिए हर घर में पीने का पानी पहुंचाने का संकल्प किया है. हर घर में नल और नल में शुद्ध जल के संकल्प को पूरा करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही हैं.

वीडियो.

सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मंडी और कुल्लू जिले में एशियन विकास बैंक (एडीबी) के सहयोग से 93 जलापूर्ति योजनाओं की डीपीआर तैयार की जा रही है. कुल 237 करोड़ रुपये की इन योजनाओं में 65 परियोजनाएं सुंदरनगर वृत और 28 कुल्लू वृत के अधीन हैं.

ब्रिक्स के तहत 5 योजनाएं स्वीकृत

मंडी जोन में ब्रिक्स के सहयोग से 5 परियोजनाओं की डीपीआर को स्वीकृति मिली है. इन पर 211 करोड़ रुपये व्यय होंगे. इससे लोगों को समुचित मात्रा में पेयजल की आपूर्ति की जा सकेगी.

ये भी पढ़ें- HPU ने बढ़ाई टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों की आवेदन फीस, अब भरने होंगे इतने रुपये

मंडीः आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ने बताया कि जल-जीवन मिशन में मंडी जोन में 692 करोड़ रुपये के काम चल रहे हैं. इसके तहत सुंदरनगर वृत में 50 परियोजनाओं का काम जारी है. इन कार्यों पर 534 करोड़ रुपये खर्च होंगे. साथ ही कुल्लू वृत में 32 परियोजनाओं पर 158 करोड़ रुपये खर्चे जा रहे हैं.

आईपीएच मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन के जरिए हर घर में पीने का पानी पहुंचाने का संकल्प किया है. हर घर में नल और नल में शुद्ध जल के संकल्प को पूरा करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही हैं.

वीडियो.

सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मंडी और कुल्लू जिले में एशियन विकास बैंक (एडीबी) के सहयोग से 93 जलापूर्ति योजनाओं की डीपीआर तैयार की जा रही है. कुल 237 करोड़ रुपये की इन योजनाओं में 65 परियोजनाएं सुंदरनगर वृत और 28 कुल्लू वृत के अधीन हैं.

ब्रिक्स के तहत 5 योजनाएं स्वीकृत

मंडी जोन में ब्रिक्स के सहयोग से 5 परियोजनाओं की डीपीआर को स्वीकृति मिली है. इन पर 211 करोड़ रुपये व्यय होंगे. इससे लोगों को समुचित मात्रा में पेयजल की आपूर्ति की जा सकेगी.

ये भी पढ़ें- HPU ने बढ़ाई टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों की आवेदन फीस, अब भरने होंगे इतने रुपये

Intro:मंडी। आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन में मंडी जोन में 692 करोड़ रुपए के काम चल रहे हैं। इसके तहत सुंदरनगर वृत में 50 परियोजनाओं का काम प्रगति पर है। इन कार्यों पर 534 करोड़ रुपए व्यय होंगे। इसके अलावा कुल्लू वृत में 32 परियोजनाओं पर 158 करोड़ रुपए खर्चे जा रहे हैं।


Body:उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन के जरिए हर घर में पीने का पानी पहुंचाने का संकल्प किया है। हर घर में नल और नल में शुद्ध जल के संकल्प को पूरा करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही हैं। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मंडी व कुल्लू जिले में एशियन विकास बैंक (एडीबी) के सहयोग से 93 जलापूर्ति योजनाओं की डीपीआर तैयार की जा रही है। कुल 237 करोड़ रुपए की इन योजनाओं में 65 परियोजनाएं सुंदरनगर वृत और 28 कुल्लू वृत के अधीन हैं।



Conclusion:ब्रिक्स के तहत 5 योजनाएं स्वीकृत
मंडी जोन में ब्रिक्स के सहयोग से 5 परियोजनाओं की डीपीआर को स्वीकृति मिली है। इन पर 211 करोड़ रुपए व्यय होंगे। इससे लोगों को समुचित मात्रा में पेयजल की आपूर्ति की जा सकेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.