मंडी: जिला मंडी में एडीएम श्रवण मांटा ने जिला स्तरीय कारोबार सुधार कार्य योजना पर बैठक का आयोजन किया. एडीएम ने बैठक के दौरान बताया कि कारोबारी सुगमता में हिमाचल देश के सबसे तेजी से सुधार करने वाले राज्यों में अव्वल रहा है. प्रदेश की कारोबारी सुगमता रैंकिंग में बड़ा सुधार हुआ है.
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कारोबारी सुगमता में किए शानदार कार्य के चलते हिमाचल ने 2014-15 के 23.95 प्रतिशत के मुकाबले अब के मूल्यांकन में 94.13 प्रतिशत का कार्यान्वयन स्कोर हासिल किया है. सभी विभागों को इसमें सुधार करने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है.
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं जिला स्तरीय कारोबार सुधार कार्य योजना के नोडल अधिकारी श्रवण मांटा ने कारोबारी सुगमता (ईज ऑफ डूइंग बिजनेस) के लिए सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन मुहैया करवाने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में केवल 10 प्रतिशत के करीब ही ऐसी सेवाएं हैं जिन्हें ऑनलाइन मुहैया नहीं करवाया जाता है.
एडीएम ने बैठक में विभिन्न विभागों की सेवाओं की जानकारी ली और सेवाओं को ऑफलाइन या ऑनलाइन मुहैया करवाने की मौजूदा व्यवस्था के बारे में जाना. इसके साथ ही शेष सेवाओं को ऑनलाइन करने को लेकर भी निर्देश दिए. इस बैठक में जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक ओपी जरयाल, जिला कृषि अधिकारी नवीन खोसला व टीसीपी, शिक्षा, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: आत्महत्या रा प्रयास करने वाले जो मनया जाना मानसिक रोगी, देखा हिमाचल री बड्डी खबरां