ETV Bharat / city

आयुर्वेद विभाग में डॉक्टरों के 200 पद भरेगी सरकार, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया: राजीव सैजल - Birthday of Dev Mool Mahunag

प्रदेश में जल्द ही आयुर्वेदा विभाग में डॉक्टरों के 200 पदों को भरने के प्रक्रिया शुरू की (Posts of Doctors in Ayurveda department) जाएगी. ये पद 50 फीसदी कमीशन के आधार पर और 50 फीसदी बेचवाइज भरे जाएंगे. इस बात की घोषणा हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सेजल ने की है. पढ़ें पूरी खबर...

Birthday of Mool Mahunag
मूल माहुंनाग का जन्मदिन
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 12:06 PM IST

करसोग: प्रदेश में जल्द ही आयुर्वेदा विभाग में डॉक्टरों के 200 पदों को भरने के प्रक्रिया शुरू की (Posts of Doctors in Ayurveda department) जाएगी. ये पद 50 फीसदी कमीशन के आधार पर और 50 फीसदी बेचवाइज भरे जाएंगे. ये बात हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सेजल (Himachal Health Minister Rajiv Saizal) ने मूल माहुंनाग के जन्मदिन के उपलक्ष्य में माहुंनाग में कही. स्वास्थ्य मंत्री देवता मूल माहुंनाग का आशीर्वाद लेने माहुंनाग पहुंचे थे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विशेषज्ञों डॉक्टरों के पद भरने के आदेश भी जारी किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिर से कोविड के मामले बढ़ रहे. ऐसे में अब लापरवाही बरतना सही नहीं है. इसको देखते हुए अब और अधिक एहतियात और सावधानी बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है. अस्पतालों में चकित्सकों के रिक्त चल रहे पदों को एक महीने में भर दिया जाएगा, जिससे प्रदेश स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर होंगी.

उन्होंने कहा कि जयराम सरकार के कार्यकाल में हर क्षेत्र का समान विकास हुआ है. ऐसे आम जनता का सरकार को पूरा समर्थन मिल रहा है. इस तरह आने वाले विधानसभा चुनाव में जयराम सरकार फिर से मिशन रिपीट करेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने माहुंनाग देवता के जन्मदिवस के अवसर पर करसोग वासियों को बधाई भी दी. उन्होंने कहा की माहुंनाग देवता पर देश भर के श्रद्धालुओं की बहुत आस्था हैं. उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से भी माहुंनाग में अपार संभावनाएं हैं.

इस मौके पर करसोग के विधायक हीरा लाल, माहुंनाग ग्राम पंचायत के प्रधान अमीचंद, कमल ठाकुर, युवराज कपूर एसडीएम करसोग सुरेन्द्र ठाकुर, तहसीलदार करसोग राजेन्द्र ठाकुर, दीप कपूर सहित कई लोग उपस्थित रहे. बता दें कि सोमवार को मंडी के तहत करसोग में प्रसिद्ध श्री मूल माहुंनाग का जन्मदिन (Birthday of Dev Mool Mahunag) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु अपने देवते का आशीर्वाद लेने वहां पहुंचे हुए थे.

करसोग: प्रदेश में जल्द ही आयुर्वेदा विभाग में डॉक्टरों के 200 पदों को भरने के प्रक्रिया शुरू की (Posts of Doctors in Ayurveda department) जाएगी. ये पद 50 फीसदी कमीशन के आधार पर और 50 फीसदी बेचवाइज भरे जाएंगे. ये बात हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सेजल (Himachal Health Minister Rajiv Saizal) ने मूल माहुंनाग के जन्मदिन के उपलक्ष्य में माहुंनाग में कही. स्वास्थ्य मंत्री देवता मूल माहुंनाग का आशीर्वाद लेने माहुंनाग पहुंचे थे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विशेषज्ञों डॉक्टरों के पद भरने के आदेश भी जारी किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिर से कोविड के मामले बढ़ रहे. ऐसे में अब लापरवाही बरतना सही नहीं है. इसको देखते हुए अब और अधिक एहतियात और सावधानी बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है. अस्पतालों में चकित्सकों के रिक्त चल रहे पदों को एक महीने में भर दिया जाएगा, जिससे प्रदेश स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर होंगी.

उन्होंने कहा कि जयराम सरकार के कार्यकाल में हर क्षेत्र का समान विकास हुआ है. ऐसे आम जनता का सरकार को पूरा समर्थन मिल रहा है. इस तरह आने वाले विधानसभा चुनाव में जयराम सरकार फिर से मिशन रिपीट करेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने माहुंनाग देवता के जन्मदिवस के अवसर पर करसोग वासियों को बधाई भी दी. उन्होंने कहा की माहुंनाग देवता पर देश भर के श्रद्धालुओं की बहुत आस्था हैं. उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से भी माहुंनाग में अपार संभावनाएं हैं.

इस मौके पर करसोग के विधायक हीरा लाल, माहुंनाग ग्राम पंचायत के प्रधान अमीचंद, कमल ठाकुर, युवराज कपूर एसडीएम करसोग सुरेन्द्र ठाकुर, तहसीलदार करसोग राजेन्द्र ठाकुर, दीप कपूर सहित कई लोग उपस्थित रहे. बता दें कि सोमवार को मंडी के तहत करसोग में प्रसिद्ध श्री मूल माहुंनाग का जन्मदिन (Birthday of Dev Mool Mahunag) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु अपने देवते का आशीर्वाद लेने वहां पहुंचे हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.