मंडीः प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जब मंडी में भाजपा प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे तो पड्डल मैदान मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा. मंच पर पहुंचते ही पीएम ने भी मंडी वासियों से अपनापन दिखाते हुए माफी मांगी. जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने हिमाचल में बिताये अपने दिनों को याद किया.
जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने सबसे पहले सेपू बड़ियों का जिक्र करते हुए कहा कि हिमाचली व्यंजन सेपू बड़ी को कभी नहीं भूल सकता. पीएम ने कहा कि जब मैं हिमाचल में था तो काफी सेपू बड़ियां खाया करता था. अगली बार आऊंगा तो पैक करवा कर ले जाऊंगा.
वहीं, पीएम ने बिजली महादेव से जुड़ा एक किस्सा बताते हुए कहा कि आज जब मैं दिल्ली से आने वाला था कि पता चाला मौसम खराब है, हेलीकॉप्टर उतरना मुश्किल होगा तो मैंने मन में कहा कि अगर बिजली महादेव की कृपा होगी तो हेलीकॉप्टर जरूर लैंड होगा.
पढ़ेंः मंडी के पड्डल मैदान में PM मोदी की रैली, मंच पर पहुंचते ही मांगी माफी
पीएम ने कहा कि हिमाचल में मेरे दिनों के दौरान में एक बार जब बिजली महादेव गया तो बारिश शुरू हो गई. उस जमाने में आज जैसे रास्ते भी नहीं थे. बारिश काफी जोर से शुरू हुई तो कुछ दूरी पर चाय वाले सज्जन थे उनके पास रुक गया. गर्म-गर्म चाय पिता रहा और पांच घंटे वहां रुका रहा. वो चाय वाला सज्जन आज भी इस चाय वाले को याद करता है.
भाषण में पैराग्लाइडिंग ट्रेनर रोशन ठाकुर का जिक्र
पीएम ने अपने भाषण में सोलंग घाटी को याद करते हुए कहा कि मैं यहां पैराग्लाइडिंग किया करता था और मेरे ट्रेनर रोशन ठाकुर हुआ करते थे. अब उनकी बेटी देश के लिए खेलती है और जब वो देश के लिए मेडल लेकर आई तो मुझे बड़ी खुशी हुई. मैंने ट्वीट किया और उसे बधाई दी.
बाद में उसने बताया कि वो रोशन ठाकुर की बेटी है तो मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया. बता दें कि पीएम मोदी यहां रोशन ठाकुर की बेटी आंचल ठाकुर की बात कर रहे थे जो कि देश के लिए स्कीइंग में अंतराष्ट्रीय पदक हासिल करने वाली पहली भारतीय हैं.
![PM Modi Rally in Mandi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3243116_aanchal.jpg)
पीएम ने कहा कि हिमाचल के खुशनुमा जिंदगी को कभी नहीं भूल सकते. उड़ान का रोमांच कभी नहीं भूल सकता. जब-जब हिमाचल में आप लोगों के पास आता हूं तो अपने पुराने दिनों में खो जाता हूं. पीएम ने कहा कि हिमाचल उनका दूसरा घर है और वो यहां आशीर्वाद लेने आए हैं.
ये भी पढ़ेंः ऊना में बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी, वीरभद्र सिंह को बताया राजनीतिक गुरु