मंडी: प्रदेश में उड़ान-2 के तहत मंडी जिला के कांगणीधार, कुल्लू जिला के सासे, सोलन जिला के बद्दी, शिमला के रामपुर और शिमला में हेलीपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है, मंडी जिला के कांगणीधार में निर्माणाधीन हेलीपोर्ट में मई माह से उड़ान-2 की फ्लाइट उतारने की तैयारी है, यहां पर आधुनिक सुविधाओं से लैस पार्किंग का भी निर्माण किया जाएगा.
गुरुवार को भूमि व हेलीपोर्ट निर्माण संबंधित औपचारिकताओं को पूर्ण करने के लिए शिमला से पवन हंस की टीम यहां पहुंची थी. प्रशासनिक अधिकारियों और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ यहां पर पार्किंग के साइट का निरीक्षण किया.
भूमि की औपचारिकताएं की जाएंगी पूरी
पर्यटन विभाग कार्यकारी अधिकारी केएस पटियाल ने कहा कि पार्किंग के लिए जिस भूमि का चयन किया जा रहा है वह भूमि सर्किट हाउस के नाम पर प्रस्तावित है. उन्होंने कहा कि इस भूमि को पर्यटन विभाग के नाम ट्रांसफर करने के लिए उपायुक्त को लिखित रूप में भेजा जाएगा, जिसके बाद ही अगली औपचारिकताएं पूर्ण की जाएंगी.
हवाई सेवा से जुड़ेगा शिव धाम
बता दें कि उड़ान-2 के तहत कांगणी धार में हेलीपोर्ट का निर्माण करीब 2 वर्ष से चला हुआ है. जिसमें टर्मिनल संबंधित कुछ बदलाव किए जा रहे हैं, ताकि एक साथ तीन हेलीकॉप्टर उतर सके. हेलीपोर्ट के निर्माण के बाद कांगणी धार में बनने वाले शिव धाम को भी हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा.