मंडी: जिला मंडी में मानसून की बारिश कहीं राहत तो कहीं आफत बन कर बरस रही है. जिले के कई क्षेत्रों में बीते दो दिनों में हुई भारी बारिश के कारण जन जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है. जिले में पिछले दो दिनों में लगभग 50 करोड़ 76 लाख का नुकसान का आंकलन किया गया है. वहीं, जिला प्रशासन ने भी राहत कार्य को तेज कर दिया है.
50 से ज्यादा सड़कें प्रभावित: एडीएम मंडी अश्वनी कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि बीते दो दिनों में मंडी के बल्ह, सराज, द्रंग आदि क्षेत्रों में लगभग 50 के करीब ग्रामीण सड़कें प्रभावित हुई. वहीं, बीते रोज भी शाम के समय हुई लगातार भारी बारिश के चलते मनाली चंडीगढ़ हाईवे भी पंडोह के पास बंद रहा. जिसे सुबह बहाल किया जा सका. वहीं, जिले में एक मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड भी प्रभावित हुआ है.
जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद: एडीएम मंडी अश्वनी कुमार (Heavy Rain in Himachal Pradesh) ने जानकारी देते हुए बताया कि भारी बारिश के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और विभिन्न विभागों को बरसात के मौसम में अलर्ट पर रखा गया है. उन्होंने बताया कि जिले में बारिश से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि बरसात के चलते सभी विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.
![heavy rain in mandi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-disaster-report-avb-hp10010_15072022125753_1507f_1657870073_922.jpg)
नदी नालों के नजदीक न जाएं लोग: वहीं, एडीएम (ADM Mandi Ashwani Kumar) ने बताया कि मौसम विभाग ने भी प्रदेश में भारी बारिश की (Landslide in Himachal) चेतावनी जारी की है. जिसके चलते जिले में भी लगातार बारिश का दौर जारी है. उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी जान माल का नुकसान न हो इसके लिए लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बारिश के कारण बांधों का जलस्तर बढ़ रहा है. जिसके कारण पानी को छोड़ा जा सकता है. उन्होंने सभी से बरसात के दिनों में नदी नालों के नजदीक न जाने की अपील की है.
![heavy rain in mandi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-disaster-report-avb-hp10010_15072022125753_1507f_1657870073_520.jpg)
ये भी पढे़ं- Himachal Drone Policy 2022: हिमाचल में जल्द उड़ते दिखाई देंगे ड्रोन, 4 कंपनियों से किया गया करार