करसोगः उपमंडल करसोग के सिविल अस्पताल में भले ही कई विभागों में विशेषज्ञों डॉक्टरों के पद खाली हों, लेकिन इसके बावजूद यहां की अच्छी व्यवस्था ने स्वास्थ्य मंत्री का दिल जीत लिया है. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यकारी बीएमओ डॉ. कंवर गुलेरिया को बधाई भी दी. करसोग प्रवास के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने सिविल अस्पताल में पूरी व्यवस्था का भी जायजा लिया.
स्वास्थ्य मंत्री ने सफाई से लेकर रोगियों को दी जा रही सुविधाओं और डॉक्टरों और कर्मचारियों के सेवा भाव को नजदीकी से समझा और जाना. इस दौरान अस्पताल में सभी तरह की व्यवस्था को सही पाया, जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यकारी बीएमओ की पीठ भी थपथपाई.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि करसोग सिविल अस्पताल में जिस तरह की सही व्यवस्था पाई गई शायद अन्य स्थानों पर इस तरह की व्यवस्था नजर नहीं आई. उन्होंने कहा कि अस्पताल में बहुत ही अच्छी व्यवस्था है. विशेषतौर पर सफाई की व्यवस्था जो यहां पर नियमित तौर पर होती है.
उन्होंने कहा कि एक तो मंत्री के प्रवास के दिन सफाई व्यवस्था केवल दिखाने के लिए की जाती है, लेकिन करसोग अस्पताल में जिस तरह की सफाई व्यवस्था, यहां का माहौल, कर्मचारियों का उत्साह और डॉक्टरों द्वारा दी जा रही अच्छी सेवाओं को देखकर बहुत अच्छा लगा.
यही नहीं स्वास्थ्य मंत्री ने करसोग सिविल अस्पताल में अन्य सुविधाओं सहित सीटी स्कैन की मशीन लगाने के लिए भी करसोग की जनता को प्रयास करने का भरोसा दिया. उन्होंने ये भी कहा कि जल्द ही अस्पताल में प्राथमिकता के आधार पर और विशेषज्ञों की तैनाती की जाएगी.
बता दें कि सिविल अस्पताल करसोग को मिशन कायाकल्प कार्यक्रम (स्वच्छ भारत अभियान उपक्रम) के अर्न्तगत साफ-सफाई व रोगियों को उच्च स्तरीय चिकित्सा व्यवस्था प्रदान करने के लिए राज्य व जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं में द्वितीय श्रेणी में पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है.
ये भी पढ़ें- पूर्व CM वीरभद्र सिंह ने एक बार फिर से भरी हुंकार, हिमाचल प्रदेश जिंदाबाद के भी लगाए नारे