मंडी: भारतीय सेना की यूनिट-12 डोगरा अपनी सेवाएं दे रहे मंडी जिले के नगवाईं के हवलदार अजय अक्टूबर 2022 में चीन में होने जा रही एशियन पैरालंपिक में हिस्सा (Ajay will participate in the Asian Paralympic Championship) लेंगे. इससे पहले अजय ने हाल ही में सम्पन बीसवीं राष्ट्रीय पैरा ऐथलीट चैंपयिनशिप (Asian Paralympic Championship) जो भुवनेश्वर में आयोजित की गई में 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक व 200 मीटर में रजत पदक जीत कर अपनी यूनिट और हिमाचल का नाम रोशन किया है.
अजय कुमार ने बताया कि मई 2017 में जुम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (Line of Control in Uri Sector) पर तैनात था तो उनाका पैर लैंडमाइन की चपेट में आ गया. इस घटना के बाद आर्मी अस्पताल में इलाज के दौरान उसका पैर काटना पड़ा था. इसके बाद आर्मी अस्पताल पुणे में आर्टीफिशियल लेग लगाई गई. यहां से ही अजय ने रनिंग इवेंट का अभ्यास करना शुरू किया. अजय कुमार ने बताया कि अब वह एशियन पैरालंपिक चैंपयिनशिप में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के नगवाईं से सबंध रखने बाले अजय के पिता चुन्नी लाल भी पूर्व सैनिक हैं, जो 4 डोगरा यूनिट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. कारगिल युद्व के नायक व मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने अपने निवास पर हवलदार अजय का टोपी और मफलर पहना कर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि हवलदार अजय एक बहादुर सिपाही है जिन्होंने विपरित परिस्थितियों में भी हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने कहा कि अजय कुमार देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहा है, जिससे सभी को उन पर गर्व है.