मंडी: नगर निगम चुनाव को लेकर नेताओं का धुआंधार प्रचार अभियान जारी है. प्रदेश के चार नगर निगमों में 7 अप्रैल को वोटिंग होने हैं. ऐसे में सभी पार्टियों के नेता और समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं.
अगर मंडी नगर निगम की बात की जाए तो यहां 15 वार्ड हैं. यहां से बीजेपी के 15, कांग्रेस के 15, आम आदमी पार्टी के 13 और सीपीआईएम के दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि 30 आजाद प्रत्याशी भी ताल ठोक रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने यहां के लोगों से बात की और लोगों की राय जानी की वो किन मुद्दों पर वोट करेगी.
वार्ड नंबर-8, 9 और 10 से लोगों की राय
पैलेस कॉलोनी-1 वार्ड नंबर 8 निवासी पुष्पा ठाकुर का कहना है कि उनके वार्ड में तारों का जाल बिछा पड़ा है. ऐसे में हर समय किसी अनहोनी का खतरा बना रहता है. वहीं, पैलेस कॉलोनी-2 वार्ड नंबर 9 की निवासी रजनी शर्मा का कहना है कि उनके वार्ड में पार्किंग सबसे बड़ी समस्या है. कॉलोनियों की गलियों और सड़कों पर तारों का जाल बिछा पड़ा है.