मंडी:द ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा का मंडी दौरा रद्द हो गया है. खली का मंडी दौरा रद्द होने की वजह कोरोना वायरस बताई जा रही है, हालांकि खली पूरी तरह से स्वास्थ हैं. एहतिहात के तौर पर उन्हें मंडी न आने की सलाह दी गई है.
बता दें कि बुधवार से मंडी में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता शुरू हो रही है. प्रतियोगिता में द ग्रेट खली मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करने आ रहे थे. द ग्रेट खली विदेश दौरों से लौटे हैं, जिससे उन्हें मंडी न आने की सलाह आयोजकों की ओर से दी गई है.
बता दें कि युवाओं का हौंसला बढ़ाने के लिए द ग्रेट खली को राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में बुलाया गया था, लेकिन उनकी ट्रेवल हिस्ट्री व कोरोना वायरस को देखते हुए वो इस प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो पाएंगे.
हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष चंद्रमोहन शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण द ग्रेट खली का दौरा रद्द किया गया है. उन्होंने बताया कि द ग्रेट खली के विदेश दौरों के कारण उनका ये दौरा रद्द किया गया है.
चंद्रमोहन शर्मा ने बताया कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत भी इस प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो पाएगी.हालांकि पहलवान सुशील और योगेश्वर दत्त इस प्रतियोगिता में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस : होली मिलन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे PM मोदी और जेपी नड्डा