मंडी: जिला के पड्डल मोहले में युवक ने रात को शराब और मटन खाकर खाली बोंतले और कूड़ा सड़क पर फेंक दिया था. इसके बाद नगर परिषद और एक समाजसेवी संस्था ने युवक को घर से ढूंढ निकाला और उससे सड़क पर फेंकी गंदगी साफ करवाई और दो महीने का कूड़ा उठाने का शुल्क वसूला है.
नगर परिषद मंडी में नियुक्त सेंटेनरी इंस्पेक्टर प्रदीप दीक्षित ने बताया कि रविवार को उन्हें पंचवक्तर मंदिर के पड्डल मोहल्ले के युवा समाजसेवी और स्वच्छता दूत के नाम से पहचान बनाने वाले शरद मल्होत्रा का फोन आया कि किसी ने शराब की खाली बोतलें व अन्य गंदगी एक बैग में डालकर रास्ते में फेंक दी है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और बैग को खोल कर देखा, तो उसमें आठ शराब की बोतलें और कूड़ा भरा हुआ था.
ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: ईटीवी भारत से पवन काजल की बेबाक बातचीत, लोस टिकट कोई रेल या बस का टिकट नहीं
सेंटेनरी इंस्पेक्टर प्रदीप दीक्षित ने बताया कि बैग में युवक का फोन नंबर मिल गया था. इसके बाद युवक को फोन मिलाकर उसे मौके पर आने को कहा गया, लेकिन वो आनाकानी करने लगा. युवक पर मामला दर्ज करवाने का दबाव डाला गया. इसके बाद युवक मौके पर पहुंचा और कूड़ा फेंकने की बात कबूली. युवक सड़क पर फेंकी गई गंदगी उठवाई गई और दो महीने का कूड़ा उठाने का शुल्क भी वसूला गया.
ये भी पढ़े: राजनीतिक दलों के खर्च पर चुनाव आयोग की पैनी नजर, गाठित की फ्लाइंग टीमें
गौरतलब है कि शरद मल्होत्रा सालों से इस क्षेत्र में ये मुहिम चला रहे हैं और ब्यास व सुकेती में खुले में शौच जाने वालों को कई बार फूलमाला पहना चुके हैं. उनकी पहल से ब्यास नदी और सुकेती खड्ड में लोग शौच करना छोड़ चुके हैं. स्वच्छता के लिए छेड़ी गई मुहिम के लिए शरद को स्वच्छता दूत के नाम से भी जाना जाता है.