मंडी: डिजिटल पेमेंट का प्रचलन पूरे देश में हो रहा है. ये ऑफलाइन भुगतान से काफी सुविधाजनक है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में बैंकिंग फ्रॉड के मामलों में इजाफा हुआ है. सबसे ज्यादा निशाना डिजिटल बैंकिंग और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने वाले लोगों को बनाया जा रहा है. ऐसा एक चौंकाने वाला मामला मंडी जिला के सौली खड्ड में सामने आया है.
टीवी फायर स्टिक में चल रही खराबी को दुरुस्त करवाने की ऑनलाइन हेल्प लेना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. शातिरों ने समस्या को हल करने के नाम पर धोखे से ओटीपी लेकर व्यक्ति के खाते से 4 लाख 15 हजार रुपए निकाल लिए. मामला शहर के सौली खड्ड का है. भुक्तभोगी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या था मामला?
पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सौली खड्ड निवासी लेखराज गुप्ता की फायर टीवी स्टिक कुछ समय पहले से काम नहीं कर रही थी. जिसके बाद इंटरनेट के माध्यम से कंपनी के काल सेंटर का नंबर ढूंढकर समस्या बताई गई. जालसाजों ने कंपनी का प्रतिनिधि बनकर भुक्तभोगी की समस्या को दूर करने का अश्वासन दिया और कुछ अहम जानकारियां हासिल करने के बाद मोबाइल फोन पर आए ओटीपी हासिल कर ली. थोड़े समय बाद ही शिकायतकर्ता के खाते से 4 लाख 15 हजार रुपए निकलने का मैसेज आ गया.
क्या कहती हैं पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री?
पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि साइबर क्राइम के तहत, सर्विस देने के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड का ऐसा पहला मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सहायता करने के नाम पर ऑनलाइन लिंक के माध्यम से शातिरों ने व्यक्ति के खाते से कैसे निकाले हैं. पुलिस अधीक्षक ने लोगों से आग्रह किया कि ऑनलाइन सर्विसेज जुड़े मामलों में सहायता लेने के लिए गूगल सर्च इंजन से कभी भी जानकारी ना उठाएं, क्योंकि इसमें शातिरों ने स्पैम कर टोल फ्री नंबर शेयर किए होते हैं.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
बैंक खाते से पैसे निकलने का मैसेज देखकर लेखराज के पैरो तले जमीन खिसक गई. खाते से इतनी बड़ी रकम गायब होने की सूचना फौरन सदर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि मामले की आगामी जांच की जा रही है. जल्द ही जालसाजों का पता लगा लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नाकेबंदी के दौरान पुलिस को मिली सफलता, 672 नशीले कैप्सूल के साथ आरोपी गिरफ्तार