ETV Bharat / city

करसोग के पूर्व विधायक मस्तराम ने सुंदरनगर के निजी होटल में लगाया फंदा - पूर्व विधायक मस्तराम

करसोग के पूर्व विधायक मस्तराम (Former Himachal MLA commits suicide) ने सुंदरनगर के एक निजी होटल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल (Mastram former MLA of Karsog) इस बात की जानकारी नहीं है कि पूर्व विधायक द्वारा ये खौफनाक कदम क्यों उठाया गया.

Former MLA of Karsog Mastram commits suicide
करसोग के पूर्व विधायक मस्तराम (फाइल फोटो).
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 4:18 PM IST

Updated : Jul 11, 2022, 5:27 PM IST

सुंदरनगर: करसोग के पूर्व विधायक मस्तराम ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. सुंदरनगर के एक निजी होटल से उनका शव फंदे से लटका मिला है. होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक मस्तराम रविवार को (Former Himachal MLA commits suicide) सुंदरनगर के एक निजी होटल में ठहरे थे और आज सोमवार को उन्हें चेकआउट करना था. लेकिन काफी देर तक वो कमरे से बाहर नहीं निकले तो होटल प्रबंधन ने दरवाजा खटखटाया. आखिर में कोई रिस्पॉन्स ना मिलने पर होटल प्रबंधन ने दूसरी चाबी से दरवाजा खुलवाया तो पूर्व विधायक का शव फंदे से लटका था. होटल के (Mastram former MLA of Karsog) कर्मचारियों की तरफ से इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.

पुलिस ने फिलहाल शव (Former MLA Mastram committed suicide) को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है. लेकिन पूर्व विधायक का शव निजी होटल में फंदे से लटका मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर पूर्व विधायक ने ऐसा कदम क्यों उठाया ? गौरतलब है कि मस्तराम दो बार विधायक रह चुके थे, वो कांग्रेस की टिकट पर साल 1993 और 2003 में करसोग सीट से विधानसभा पहुंचे थे.

ये भी पढे़ं- CM Jairam Thakur in Chandigarh: एक क्लिक पर जानें सेब कार्टन के दामों और कांग्रेस व AAP पर क्या बोले हिमाचल के मुख्यमंत्री

सुंदरनगर: करसोग के पूर्व विधायक मस्तराम ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. सुंदरनगर के एक निजी होटल से उनका शव फंदे से लटका मिला है. होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक मस्तराम रविवार को (Former Himachal MLA commits suicide) सुंदरनगर के एक निजी होटल में ठहरे थे और आज सोमवार को उन्हें चेकआउट करना था. लेकिन काफी देर तक वो कमरे से बाहर नहीं निकले तो होटल प्रबंधन ने दरवाजा खटखटाया. आखिर में कोई रिस्पॉन्स ना मिलने पर होटल प्रबंधन ने दूसरी चाबी से दरवाजा खुलवाया तो पूर्व विधायक का शव फंदे से लटका था. होटल के (Mastram former MLA of Karsog) कर्मचारियों की तरफ से इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.

पुलिस ने फिलहाल शव (Former MLA Mastram committed suicide) को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है. लेकिन पूर्व विधायक का शव निजी होटल में फंदे से लटका मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर पूर्व विधायक ने ऐसा कदम क्यों उठाया ? गौरतलब है कि मस्तराम दो बार विधायक रह चुके थे, वो कांग्रेस की टिकट पर साल 1993 और 2003 में करसोग सीट से विधानसभा पहुंचे थे.

ये भी पढे़ं- CM Jairam Thakur in Chandigarh: एक क्लिक पर जानें सेब कार्टन के दामों और कांग्रेस व AAP पर क्या बोले हिमाचल के मुख्यमंत्री

Last Updated : Jul 11, 2022, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.