ETV Bharat / city

कौल सिंह ठाकुर का मोदी सरकार पर जुबानी हमला, कहा: अर्थव्यवस्था की हालत खराब

कौल सिह ठाकुर ने कहा कि धारा 118 में छूट देकर हिमाचल के हितों की अनदेखी की जा रही है. कौल सिंह ठाकुर ने सुंदरनगर विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जयराम ठाकुर प्रदेश के न होकर सिर्फ सिराज विधानसभा क्षेत्र के ही मुख्यमंत्री बन कर काम कर रहे हैं.

Former Minister Kaul Singh Thakur
कौल सिंह ठाकुर
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 8:41 PM IST

मंडी: पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जुबानी हमला करते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश की जयराम सरकार ने हिमाचल को पूरी तरह से गिरवी रख दिया है. हिमाचल प्रदेश की जमीन को बेचने का खुलेआम धंधा किया जा रहा है.

कौल सिह ठाकुर ने कहा कि धारा 118 में छूट देकर हिमाचल के हितों की अनदेखी की जा रही है. कौल सिंह ठाकुर ने सुंदरनगर विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जयराम ठाकुर प्रदेश के न होकर सिर्फ सिराज विधानसभा क्षेत्र के ही मुख्यमंत्री बन कर काम कर रहे हैं. प्रदेश सरकार पर अफसरशाही पूरी तरह से हावी है.

वीडियो रिपोर्ट

कौल सिह ठाकुर ने कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों को दरकिनार कर अपनी मनमर्जी करने पर तुले हुए हैं. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार 2014 से लेकर अब अपने किसी भी वायदे को पूरा नहीं कर पाई है. देश में मंहगाई चरम पर है. गैस सिलेंडरों के दामों में अत्याधिक वृद्धि कर जनता को मंहगाई के रूप में एक और तोहफा दिया गया है.

प्रधानमंत्री जनता से मन की बात करते तो हैं, लेकिन जनता के मन की बात कभी नहीं सुनते हैं. देश का बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में भटक रहा है. मोदी सरकार ने 2 करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन उल्टा 2 करोड़ लोगों का रोजगार छीन लिया गया है. नोटबंदी और जीएसटी से छोटे व्यापारी समाप्त कर दिए गए. देश की अर्थव्यवस्था निम्न स्तर पर पहुंच चुकी है.

ये भी पढ़ें: पुलवामा हमले पर राहुल गांधी के ट्वीट पर अनुराग का पलटवार, बोले- इससे घटिया राजनीति का स्तर नहीं हो सकता

मंडी: पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जुबानी हमला करते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश की जयराम सरकार ने हिमाचल को पूरी तरह से गिरवी रख दिया है. हिमाचल प्रदेश की जमीन को बेचने का खुलेआम धंधा किया जा रहा है.

कौल सिह ठाकुर ने कहा कि धारा 118 में छूट देकर हिमाचल के हितों की अनदेखी की जा रही है. कौल सिंह ठाकुर ने सुंदरनगर विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जयराम ठाकुर प्रदेश के न होकर सिर्फ सिराज विधानसभा क्षेत्र के ही मुख्यमंत्री बन कर काम कर रहे हैं. प्रदेश सरकार पर अफसरशाही पूरी तरह से हावी है.

वीडियो रिपोर्ट

कौल सिह ठाकुर ने कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों को दरकिनार कर अपनी मनमर्जी करने पर तुले हुए हैं. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार 2014 से लेकर अब अपने किसी भी वायदे को पूरा नहीं कर पाई है. देश में मंहगाई चरम पर है. गैस सिलेंडरों के दामों में अत्याधिक वृद्धि कर जनता को मंहगाई के रूप में एक और तोहफा दिया गया है.

प्रधानमंत्री जनता से मन की बात करते तो हैं, लेकिन जनता के मन की बात कभी नहीं सुनते हैं. देश का बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में भटक रहा है. मोदी सरकार ने 2 करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन उल्टा 2 करोड़ लोगों का रोजगार छीन लिया गया है. नोटबंदी और जीएसटी से छोटे व्यापारी समाप्त कर दिए गए. देश की अर्थव्यवस्था निम्न स्तर पर पहुंच चुकी है.

ये भी पढ़ें: पुलवामा हमले पर राहुल गांधी के ट्वीट पर अनुराग का पलटवार, बोले- इससे घटिया राजनीति का स्तर नहीं हो सकता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.