ETV Bharat / city

नए खुले बीडीओ ऑफिस में पंचायत सचिवों की पहली कार्यकारिणी गठित, जिला परिषद कैडर से की ये मांग - बीडीओ ऑफिस चुराग

नए खुले बीडीओ ऑफिस चुराग (BDO office in karsog) में रविवार को पंचायत सचिवों की पहली कार्यकारिणी गठित (First Executive Committee of Panchayat Secretaries constituted in karsog) की गई. पंचायत सचिव खेमराज शर्मा की अध्यक्षता में ये बैठक आयोजित की गई. इस दौरान ये मांग रखी गई कि पंचायत सचिवों को जिला परिषद कैडर से बाहर कर पंचायती राज विभाग में मिलाया जाए.

First Executive Committee of Panchayat Secretaries
बीडीओ ऑफिस में पंचायत सचिवों की पहली कार्यकारिणी गठित
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 4:59 PM IST

करसोग/मंडी: करसोग उपमंडल में नए खुले बीडीओ ऑफिस चुराग (BDO office in karsog) में पंचायत सचिवों की पहली कार्यकारिणी गठित की गई. यहां रविवार को पंचायत सचिव खेमराज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में सर्वसम्मति से नए पंचायत सचिव संघ का गठन (First Executive Committee of Panchayat Secretaries constituted in karsog ) किया गया. जिसमें अध्यक्ष मेघ सिंह, उपाध्यक्ष नीमाराम, मुख्य सचिव सुरेंद्र कुमार शर्मा, प्रेस सचिव खेमराज, संगठन सचिव श्यामलाल, सह संगठन सचिव भीम सिंह, सलाहकार हेमराज, सदस्य खेमराज, तेजराम और मीना देवी को बनाया गया.

चुराग पंचायत सचिवों की कार्यकारिणी के गठन के बाद पहली बैठक हुई, जिसमें पंचायत सचिवों ने जिला परिषद कैडर में न रखे जाने पर चर्चा की. इस दौरान ये भी मांग रखी गई कि पंचायत सचिवों को जिला परिषद कैडर से बाहर कर पंचायतीराज विभाग में मिलाया जाए. इसके अतिरिक्त पंचायत सचिवों ने बीडीओ ऑफिस से सैलरी जारी न कर ट्रेजरी से दिए जाने का भी सरकार से आग्रह किया. इन दोनों ही मुख्य मांगों को लेकर जल्द ही नव गठित कार्यकारिणी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर (Rural Development and Panchayati Raj Minister Virender Kanwar) से भी मिलेगी. ताकि लंबे समय से चली आ रही पंचायत सचिवों की मांग पूरी हो सके.

बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur on BDO office churag ) ने इसी साल जुलाई माह में अपने दो दिवसीय करसोग दौरे के दौरान चुराग में नया विकासखंड खोले जाने की घोषणा की थी. जिसके बाद नए बीडीओ ऑफिस खोले जाने की अधिसूचना भी जारी की गई थी. अब नए बीडीओ ऑफिस में कार्य शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर एम्स में ओपीडी सेवा का शुभारंभ, बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहे मौजूद

नव गठित पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष मेघ सिंह ने बताया कि नई बीडीओ ऑफिस चुराग में पंचायत सचिवों की नई कार्यकारिणी गठित की गई है. इसके बाद कार्यकारिणी की पहली बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें पंचायत सचिवों की लंबे समय से चली आ रही दो प्रमुख मांगों को लेकर चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें: सुरक्षा में चूक! बिलासपुर में पुलिस कर्मचारियों के परिजनों ने जेपी नड्डा का काफिला रोका

करसोग/मंडी: करसोग उपमंडल में नए खुले बीडीओ ऑफिस चुराग (BDO office in karsog) में पंचायत सचिवों की पहली कार्यकारिणी गठित की गई. यहां रविवार को पंचायत सचिव खेमराज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में सर्वसम्मति से नए पंचायत सचिव संघ का गठन (First Executive Committee of Panchayat Secretaries constituted in karsog ) किया गया. जिसमें अध्यक्ष मेघ सिंह, उपाध्यक्ष नीमाराम, मुख्य सचिव सुरेंद्र कुमार शर्मा, प्रेस सचिव खेमराज, संगठन सचिव श्यामलाल, सह संगठन सचिव भीम सिंह, सलाहकार हेमराज, सदस्य खेमराज, तेजराम और मीना देवी को बनाया गया.

चुराग पंचायत सचिवों की कार्यकारिणी के गठन के बाद पहली बैठक हुई, जिसमें पंचायत सचिवों ने जिला परिषद कैडर में न रखे जाने पर चर्चा की. इस दौरान ये भी मांग रखी गई कि पंचायत सचिवों को जिला परिषद कैडर से बाहर कर पंचायतीराज विभाग में मिलाया जाए. इसके अतिरिक्त पंचायत सचिवों ने बीडीओ ऑफिस से सैलरी जारी न कर ट्रेजरी से दिए जाने का भी सरकार से आग्रह किया. इन दोनों ही मुख्य मांगों को लेकर जल्द ही नव गठित कार्यकारिणी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर (Rural Development and Panchayati Raj Minister Virender Kanwar) से भी मिलेगी. ताकि लंबे समय से चली आ रही पंचायत सचिवों की मांग पूरी हो सके.

बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur on BDO office churag ) ने इसी साल जुलाई माह में अपने दो दिवसीय करसोग दौरे के दौरान चुराग में नया विकासखंड खोले जाने की घोषणा की थी. जिसके बाद नए बीडीओ ऑफिस खोले जाने की अधिसूचना भी जारी की गई थी. अब नए बीडीओ ऑफिस में कार्य शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर एम्स में ओपीडी सेवा का शुभारंभ, बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहे मौजूद

नव गठित पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष मेघ सिंह ने बताया कि नई बीडीओ ऑफिस चुराग में पंचायत सचिवों की नई कार्यकारिणी गठित की गई है. इसके बाद कार्यकारिणी की पहली बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें पंचायत सचिवों की लंबे समय से चली आ रही दो प्रमुख मांगों को लेकर चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें: सुरक्षा में चूक! बिलासपुर में पुलिस कर्मचारियों के परिजनों ने जेपी नड्डा का काफिला रोका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.