करसोग: उपमंडल करसोग की दूरदराज पंचायत महोग के बुरठी में आग ने भारी तबाही मचाई है. सोमवार सुबह 10 बजे से लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है, जिस कारण जंगल में बहुमूल्य वन संपदा को भारी नुकसान हुआ है.
बता दें कि आग की तेज लपटों ने ग्रामीणों की घासनियों को भी अपनी चपेट में लिया है, जिससे घास पूरी तरह से जल गई है. ऐसे में ग्रामीणों के सामने पशु चारे का भी संकट पैदा हो गया है. घासनियों के साथ ही लोगों के रिहायशी मकान हैं. वन विभाग और अग्निश्मन विभाग के कर्मचारियों सहित स्थानीय महिला एवं युवक मंडल के सदस्य आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आग की लपटें इतनी भयानक हैं कि इस पर काबू नहीं पाया जा रहा.
बता दें कि जंगल में लगी आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं, डीएफओ आरके शर्मा का कहना है कि आग पर 90 फीसदी काबू पाया जा चुका है. अभी देर रात तक स्टाफ मौके पर ही रहेगा. उन्होंने कहा कि ये ग्राउंड फायर है, जिसके कारण वन संपदा को नुकसान नहीं हुआ है.
ग्राम पंचायत महोग के प्रधान रूपलाल का कहना है कि ग्राम पंचायत महोग के बुरठी में सुबह से आग लगी है जिससे लोगों का घास भी जल गया है. उन्होंने कहा कि लोग भी वन विभाग की टीम के साथ मकानों को आग से बचाने का प्रयास कर रहे हैं. बता दें कि बरसात का सीजन समाप्त होने के साथ ही आग ने भी तांडव मचाना शुरू कर दिया है, जबकि क्षेत्र में आगजनी की अधिकतर घटनाएं गर्मियों के सीजन में सामने आती थी.