सुंदरनगर/मंडी: राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला (sundernagar nalwar fair 2022) की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या ठाकुर दास राठी (Thakur Das Rathi) किंग ऑफ नॉटी के नाम रही. पांचवीं संस्कृतिक संध्या का आगाज सूरज मणि शहनाई वादक के सुरमई धुनों के साथ हुआ. ठाकुर दास राठी ने नीरू चली घुम दी, शालू रे क्वाटरा लगी रौनका (Song Shalu Re Quartra), ओ सुमित्रा सहित एक के बाद एक नाटी पेश कर खूब धमाल मचाया और पंडाल में बैठे दर्शक नाटी पर खूब झूमे.
नलवाड़ मेला सुंदरनगर की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या में दिव्यांग बच्चों का भी फैशन शो आकर्षण का केंद्र रहा. विभिन्न परिधानों में सज-धज कर दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. वहीं, पंडाल में बैठे दर्शकों ने दिव्यांग बच्चों की प्रस्तुतियों की जमकर सराहना (sundernagar nalwar fair Fifth cultural evening) की. इससे पूर्व पांचवीं सांस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित करके आगाज किया. मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश कुमार ने मुख्यातिथि और विशेष अतिथियों को स्मृति चिन्ह शॉल और टोपी भेंट करके सम्मानित किया.
पांचवीं सांस्कृतिक संध्या पर प्रदेश के कोने-कोने से बहुत से कलाकार आए थे, जिन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश कुमार भी प्रसिद्ध गायक कलाकारों की प्रस्तुतियों को देखकर दंग रह गए और खुद को भी नहीं रोक पाए और मंच पर पहुंच कर उन्होंने भी कलाकारों के साथ सुर में सुर मिलाया.
ये भी पढ़ें: राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला: वॉयस ऑफ पंजाब गौरव कौंडल के नाम रही दूसरी सांस्कृतिक संध्या