मंडी: जिला के नसलोह गांव में एक पिता एक दिन की नवजात बच्ची को लेकर फरार हो गया है. ग्रामिणों ने आशंका जताई है कि उक्त व्यक्ति ने अपनी नवजाज बच्ची को मौत के घाट उतार दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कि उक्त व्यक्ति की पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया था, लेकिन गुरुवार को व्यक्ति अपनी नवजात बच्ची को लेकर फरार हो गया . ऐसे में स्थानीय लोगों का कहना है कि व्यक्ति ने बच्ची की हत्या कर दी है. हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हलांकि अभी फरार हुए व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लगा है.
एसपी मंडी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पिता के नवजात बच्ची के साथ फरार होने की सूचना मिली है और व्यक्ति की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चला दिया गया है. उन्होंने कहा कि फरार हुए व्यक्ति से पूछताछ करने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें: मजदूरों की समस्या से जूझ रहे बागवान, सरकार से लगाई मदद की गुहार