करसोग/मंडीः उपमंडल करसोग में त्योहारी सीजन को देखते हुए आबकारी व कराधान विभाग ने छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है. इसी के तहत विभाग की टीम ने सनरली सहित बखरौट में बाहरी राज्यों से सामान लेकर आने वाले वाहनों को चैकिंग के लिए रोका. इस दौरान कई वाहनों में बिना बिल के सामान पकड़ा गया.
ऐसे में लापरवाही बरतने पर विभाग ने कारोबारियों से 1.78 लाख का जुर्माना वसूला. बिना बिल सामान लाना कारोबारियों को महंगा पड़ गया. अधिकारियों के मुताबिक गाड़ियों में बिना बिल के रेडीमेड सहित अन्य समान पाए गए हैं. बता दें कि बाहर से बिना बिल के समान से राज्य सरकार को भारी आर्थिक नुकसान होता है, जिसके चलते विभाग ने सख्ती बरत रही है.
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि करसोग में त्योहार सीजन को देखते हुए विभाग का छापेमारी अभियान जारी रहेगा. इसके लिए आबकारी व कराधान विभाग ने एक टीम गठित की है. ये टीम उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाएगी. इस दौरान अगर कोई भी कारोबारी लापरवाही करते हुए पकड़ा जाता है तो नियमानुसार उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
दुकान से अवैध शराब पकड़ी
उधर, करसोग में आबकारी व कराधान विभाग ने छापेमारी के दौरान एक करियाना की दुकान से अवैध शराब भी पकड़ी. विभाग ने अवैध शराब को कब्जे में लेकर दुकानदार पर 6 हजार का जुर्माना भी लगाया. बता दें कि उपमंडल में करियाना की दुकान में अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. पुलिस ने भी ऐसे कई मामले पकड़े हैं.
ईटीओ मनोज कुमार ने बताया कि बिना बिल सामान लाने के जुर्म में कारोबारियों से 1.78 लाख का जुर्माना वसूला गया. उन्होंने कहा ये अभियान आने वाले समय में भी जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- रेल मंत्री से मिले सीएम जयराम, भानूपल्ली-लेह रेल लाइन के लिए मांगी केंद्रीय निधि
ये भी पढ़ें- कांग्रेस आज मना रही विश्वासघात दिवस, कुलदीप राठौर ने सरकार पर साधा निशाना