मंडी: जिले में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh Manali National Highway) पर गुरुवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है. मंडी से पंडोह रोड पर 4 मील के पास चलती जीप पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से उसमें सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
जानकारी के अनुसार जीप नंबर एचपी 66 ए 5565 सब्जी लेकर कुल्लू से मंडी की तरफ आ रही थी. जैसे ही यह जीप चार मील के पास पहुंची तो पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर इसपर आ गिरा. जीप पर पत्थर गिरते ही चालक इसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा (Additional Superintendent of Police Ashish Sharma) ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 13 हजार से अधिक ऊंचाई पर बना चाचा-चाची ढाबा जो बचा चुका है सैकड़ों सैलानियों की जान
ये भी पढ़ें: कंपनी में ड्यूटी जॉइन करने को लेकर कर्मचारियों व सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प, जांच में जुटी पुलिस