जोगिंदरनगर/मंडी: कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में फैली अनुशासनहीनता रुकने का नाम नहीं ले रही है, जैसे-जैसे विधानसभा चुनावों का समय नजदीक आ रहा है वैसे ही पार्टी के पार्टी कार्यकर्ताओं में अनुशासनहीनता हावी होती जा रही है.
शनिवार को जोगिन्द्रनगर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष के निलम्बन (jogindernagar block congress) के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर के आदेशानुसार नए अध्यक्ष की फीडबैक को बुलाई गई. बैठक में जोगिन्द्रनगर कांग्रेस के गुटों खूब तू तू-मैं मैं हो गई. पार्टी की यह बैठक मच्छली बाजार बन के रह गई, जिससे पार्टी में एकता की पोल एक बार फिर खुल गई.
जोगिन्द्रनगर ब्लॉक कांग्रेस की इस बैठक की फीडबैक (jogindernagar block congress Dispute) लेने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शिशु पाल शर्मा व जोगिन्द्रनगर की प्रभारी अल्कनन्दा विशेष तौर पर पधारी थी. हालांकि सभी वक्ताओं द्वारा अध्यक्ष पद हेतू अपनी-अपनी बात रखी गई.
दोनों पदाधिकारीयों द्वारा कांग्रेस कार्यक्ताओं को एकता का पाठ पठाने के बाद जोगिन्द्रनगर में गुटों में बंटी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच एक दूसरे गुट को नीचा दिखाने का दौर शुरू हो गया. गुटों के समर्थकों द्वारा अपने-अपने नेताओं की नारेबाजी शुरू कर दी गई, जिससे बैठक में माहौल तनाव पूर्ण हो गया.
ये भी पढ़ें- कुलदीप राठौर का जयराम सरकार पर आरोप, बर्फबारी से निपटने में सरकार नाकाम