ETV Bharat / city

धर्मपुर में नदी में गिरे मजदूर का नहीं मिला शव, तलाश जारी

एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने बताया कि टीम ने तलाश जारी कर दी है और जहां शव के मिलने की सम्भावना होगी, उस स्थान पर मजदूर के शव की तलाश की जायेगी.

Dharmpur police engaged in finding the dead body of the laborer
धर्मपुर पुलिस मजदूर का शव खोजने में जुटी
author img

By

Published : May 24, 2020, 10:50 PM IST

धर्मपुर/मंडी : जिला के उपमण्डल धर्मपुर की सिद्धपुर पंचयात के पंप हाउस स्थित शमशान घाट के पास नदी किनारे एक मजदूर कपड़े धोने के लिए गया था. जहां कपड़े धोते हुए अचानक उसका पैर फिसल गया और नदी के तेज धारा में बह गया था.

मजदूर नशिम मलिक पुत्र महबूब गांव सलेमपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश जो कि निजी कंपनी में कार्यरत था. घटना बीते शुक्रवार की है, जिसमें मजदूर नदी के तेज धारा में बह गया था और साथ ही शमशान घाट के पास गहरा पानी होने के बाद वह पानी में डूब गया था.

इसके लिए धर्मपुर आपदा प्रबंधन ने सुंदरनगर से गोताखोरों की टीम बुलाई है, रविवार सुबह से ही सिद्धपुर स्थित शमशान घाट के पास लगातार गोते लगाए, लेकिन टीम को शव ढूंढने में सफलता नहीं मिली है. पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे अधिकारी एएसआई अजय कुमार ने बताया कि साथी मजदूरों की शिनाख्त के अनुसार शव की तलाश की जा रही है. अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.

सिद्धपुर में तलाश करने के बाद ऐसी कुछ जगह है, जहां पर शव के होने की उम्मीद है, जिनमें ऊलहु रा, फेर स्योह पत्तन सांढापतन, चूल्हा तक शव जा सकता है. उन्होंने कहा कि संधोल व सुजानपुर पुलिस को सूचना दी जा चुकी है, ताकि शव को हासिल किया जा सके.

बता दे कि यह मजदूर शुक्रवार को अपने घर सहारनपुर यूपी जाने वाले था. जिसके लिए मजदूरों ने बस बुक करवाई थी और पांच बजे सिद्धपुर से सहारनपुर यूपी के लिए निकलना था, लेकिन उससे पहले ही ये हादसा हो गया है. वह करीब साढ़े तीन बजे अन्य साथियों के साथ ब्यास नदी के किनारे कपड़े धोने निकला, जहां पर अचानक मजदूर का पांव फिसल गया और नदी में बह गया. तीन दिन बाद भी मजदूर का शव पुलिस को हासिल नहीं हुआ है.

एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने बताया कि टीम ने तलाश जारी कर दी है और जहां शव के मिलने की सम्भावना होगी, उस स्थान पर मजदूर के शव की तलाश की जायेगी.

धर्मपुर/मंडी : जिला के उपमण्डल धर्मपुर की सिद्धपुर पंचयात के पंप हाउस स्थित शमशान घाट के पास नदी किनारे एक मजदूर कपड़े धोने के लिए गया था. जहां कपड़े धोते हुए अचानक उसका पैर फिसल गया और नदी के तेज धारा में बह गया था.

मजदूर नशिम मलिक पुत्र महबूब गांव सलेमपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश जो कि निजी कंपनी में कार्यरत था. घटना बीते शुक्रवार की है, जिसमें मजदूर नदी के तेज धारा में बह गया था और साथ ही शमशान घाट के पास गहरा पानी होने के बाद वह पानी में डूब गया था.

इसके लिए धर्मपुर आपदा प्रबंधन ने सुंदरनगर से गोताखोरों की टीम बुलाई है, रविवार सुबह से ही सिद्धपुर स्थित शमशान घाट के पास लगातार गोते लगाए, लेकिन टीम को शव ढूंढने में सफलता नहीं मिली है. पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे अधिकारी एएसआई अजय कुमार ने बताया कि साथी मजदूरों की शिनाख्त के अनुसार शव की तलाश की जा रही है. अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.

सिद्धपुर में तलाश करने के बाद ऐसी कुछ जगह है, जहां पर शव के होने की उम्मीद है, जिनमें ऊलहु रा, फेर स्योह पत्तन सांढापतन, चूल्हा तक शव जा सकता है. उन्होंने कहा कि संधोल व सुजानपुर पुलिस को सूचना दी जा चुकी है, ताकि शव को हासिल किया जा सके.

बता दे कि यह मजदूर शुक्रवार को अपने घर सहारनपुर यूपी जाने वाले था. जिसके लिए मजदूरों ने बस बुक करवाई थी और पांच बजे सिद्धपुर से सहारनपुर यूपी के लिए निकलना था, लेकिन उससे पहले ही ये हादसा हो गया है. वह करीब साढ़े तीन बजे अन्य साथियों के साथ ब्यास नदी के किनारे कपड़े धोने निकला, जहां पर अचानक मजदूर का पांव फिसल गया और नदी में बह गया. तीन दिन बाद भी मजदूर का शव पुलिस को हासिल नहीं हुआ है.

एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने बताया कि टीम ने तलाश जारी कर दी है और जहां शव के मिलने की सम्भावना होगी, उस स्थान पर मजदूर के शव की तलाश की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.