मंडी: जिला मंडी के जंजैहली के मझाखल निवासी लिपिक पदम मौत मामले (Clerk Padam Death case) में मंगलवार को डीजीपी संजय कुंडू ने मझाखल गांव पहुंचकर मौत मामले (DGP Sanjay Kundu reached Majakhal village) को लेकर परिजनों से मुलाकात की. इस मौके पर संजय कुंडू ने पदम मौत मामले की जांच को लेकर पुलिस को उचित दिशा निर्देश दिए. पदम के परिजन पिछले कई दिनों से उसकी मौत में उचित जांच न होने को लेकर सही जांच की मांग कर रहे थे.
जिसको लेकर डीजीपी ने मंगलवार को मझाखल पहुंचकर पदम के परिजनों को जल्द उसकी मौत की उचित जांच का आश्वासन दिया. बता दें कि लिपिक पदम की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश के बाद देरी से एफआईआर दर्ज होने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस थाना का घेराव किया था. इस दौरान डीएसपी करसोग की ग्रामीणों के साथ नोकझोंक भी हुई थी. जिसके बाद डीएसपी करसोग को जांच से हटा दिया गया था.
अब इस मामले (Padam Death case janjehli Mandi) की जांच डीएसपी सुंदरनगर कर रहे हैं. पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया था. अब पदम की मौत की उचित जांच न होने पर परिजनों ने सरकार से गुहार लगाई है. जिसको देखते हुए मंगलवार को डीजीपी संजय कुंडू ने मझाखल गांव का दौरा किया और परिजनों को उचित जांच का आश्वासन देकर पुलिस अधिकारियों को मामले में सही जांच करने करने के दिशा निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ें: मंडी जहरीली शराब मामला: मुख्य 5 आरोपियों की संपत्ति की जांच करेगी ED