मंडी: अरुणाचल में पेट्रोलिंग के दौरान सड़क हादसे में वीरगति को प्राप्त हुए जोगिंद्रनगर के अमित कुमार के परिजनों ने प्रदेश सरकार से जोगिंद्रनगर बस स्टैंड और डिग्री कॉलेज का नाम शहीद के नाम पर रखने की मांग की है. वहीं, शहीद की पत्नी को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है. सोमवार को शहीद अमित कुमार (Martyr Amit Kumar) के पिता व उनके चचेरे भाई ने एडीसी मंडी जतिन लाल (ADC Mandi Jatin Lal) से मुलाकात की और प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन प्रेषित किया.
शहीद अमित कुमार के पिता मंगतराम ने बताया कि उनके दोनों ही बेटे सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, छोटा बेटा पिछले महीने 23 अक्टूबर को अरुणाचल में पेट्रोलिंग के दौरान शहीद हो गया. उन्होंने बताया कि उनके छोटे बेटे की शहादत के बाद डिग्री कॉलेज जोगिंद्रनगर व बस स्टैंड का नाम शहीद अमित कुमार के नाम पर रखा जाए, जिसके लिए उन्होंने बीते रोज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी मुलाकात की है.
वहीं, उन्होंने कहा कि गांव के संपर्क मार्ग एजु से भटवाड़ा को भी जल्द पक्का करवाया जाए और उस सड़क का नाम भी शहीद अमित कुमार के नाम पर रखा जाए. वहीं, शहीद अमित कुमार के चचेरे भाई शुभम कपूर ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief minister jairam thakur) ने उनकी हर संभव सहायता करने व उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया है.
बता दें कि जोगिंद्रनगर के भटवाड़ा गांव के निवासी अमित कुमार अरुणाचल में 13 डोगरा रेजीमेंट में बतौर नायक ड्यूटी पर तैनात थे. पेट्रोलिंग के दौरान एक सड़क हादसे में वीरगति को प्राप्त हो गये. 9 महीने पहले अमित कुमार की शादी हुई थी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल सरकार के स्कूल खोलने के फैसले पर बोले बिलासपुर के अभिभावक- अब सही मायने में पढ़ाई की परिभाषा समझ पाएंगे बच्चे
ये भी पढ़ें: कैबिनेट का फैसला: हिमाचल में अब सभी बच्चे जाएंगे स्कूल, एक क्लिक पर पढ़ें सारी जानकारी