ETV Bharat / city

मंडी में बांस से बने उत्पाद की मांग, अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में हाथों हाथ बिक रहा सामान - nabard in hp

शिवरात्रि महोत्सव मंडी में पहली बार महिलाओं द्वारा तैयार की गई बांस (bamboo products in himachal) से बने उत्पादों की स्टॉल लगाई गई है. (mandi international shivratri festival ) में 30 से 1500 रुपए में बिक रहे हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

bamboo products in mandi international shivratri festival
मंडी में बांस से बने उत्पाद की मांग
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 11:33 AM IST

Updated : Mar 5, 2022, 11:56 AM IST

मंडी: छोटी काशी मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव (mandi international shivratri festival ) की धूम है. शिवरात्रि महोत्सव मंडी में पहली बार महिलाओं द्वारा तैयार की गई बांस (bamboo products in himachal) से बने उत्पादों की स्टॉल लगाई गई है.

बांस से बनी इन चीजों में प्लेट, मोबाइल स्टैंड, स्टडी लैंप, पेन स्टैंड, टोकरी, जहाज सहित घर के सजावट का सामान भी मौजूद है. जो न केवल लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, बल्कि मंडी वासी इनकी जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं.

वीडियो

ऊना जिला के बंगाणा निवासी अजय कुमार (ajay kumar on bamboo products) बताते हैं कि यह सारी चीजें महिला मंडल समूह ने तैयार की है. उन्होंने बताया कि वे महिलाओं को बांस से बनने वाली चीजों का प्रशिक्षण दे रहे हैं और इस समय 10 महिला मंडल उनके साथ जुड़े हैं. अजय कुमार ने बताया कि डीआरडीए और नाबार्ड (nabard in hp) के माध्यम से 100 महिलाएं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. महिलाओं द्वारा तैयार किए गए सामान को ऑनलाइन शॉपिंग ऐप व मेलों के माध्यम से बेचा जा रहा है.

bamboo products in mandi international shivratri festival
बांस से बने उत्पाद

बांस से बनी इन चीजों को बनाकर जहां महिलाएं ग्रामीण स्तर पर स्वरोजगार पैदा कर रही हैं, वहीं आत्मनिर्भर भारत की बेहतर नजीर भी पेश कर रही हैं. यह चीजें अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव (mandi international shivratri festival ) में 30 से 1500 रुपए में बिक रहे हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: चुनावी साल में चौकीदार से लेकर मेयर तक पर मेहरबानी, मिशन रिपीट के लिए सामाजिक सुरक्षा पर जोर

मंडी: छोटी काशी मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव (mandi international shivratri festival ) की धूम है. शिवरात्रि महोत्सव मंडी में पहली बार महिलाओं द्वारा तैयार की गई बांस (bamboo products in himachal) से बने उत्पादों की स्टॉल लगाई गई है.

बांस से बनी इन चीजों में प्लेट, मोबाइल स्टैंड, स्टडी लैंप, पेन स्टैंड, टोकरी, जहाज सहित घर के सजावट का सामान भी मौजूद है. जो न केवल लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, बल्कि मंडी वासी इनकी जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं.

वीडियो

ऊना जिला के बंगाणा निवासी अजय कुमार (ajay kumar on bamboo products) बताते हैं कि यह सारी चीजें महिला मंडल समूह ने तैयार की है. उन्होंने बताया कि वे महिलाओं को बांस से बनने वाली चीजों का प्रशिक्षण दे रहे हैं और इस समय 10 महिला मंडल उनके साथ जुड़े हैं. अजय कुमार ने बताया कि डीआरडीए और नाबार्ड (nabard in hp) के माध्यम से 100 महिलाएं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. महिलाओं द्वारा तैयार किए गए सामान को ऑनलाइन शॉपिंग ऐप व मेलों के माध्यम से बेचा जा रहा है.

bamboo products in mandi international shivratri festival
बांस से बने उत्पाद

बांस से बनी इन चीजों को बनाकर जहां महिलाएं ग्रामीण स्तर पर स्वरोजगार पैदा कर रही हैं, वहीं आत्मनिर्भर भारत की बेहतर नजीर भी पेश कर रही हैं. यह चीजें अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव (mandi international shivratri festival ) में 30 से 1500 रुपए में बिक रहे हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: चुनावी साल में चौकीदार से लेकर मेयर तक पर मेहरबानी, मिशन रिपीट के लिए सामाजिक सुरक्षा पर जोर

Last Updated : Mar 5, 2022, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.