ETV Bharat / city

21 साल बीत जाने के बाद भी नहीं बना शहीद का स्मारक, करगिल में पाई थी शहादत

author img

By

Published : Jun 23, 2020, 2:14 PM IST

करगिल युद्ध में शहीद राजेश चौहान का स्मारक 21 सालों के बाद भी निर्माण की राह देख रहा है. राजेश चौहान का स्मारक बनाने के लिए मंगलवार को नाचन जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष और क्षेत्र के समाजसेवियों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम राहुल चौहान से मिला.

Delegation met SDM for the memorial of Shaheed Rajesh Chauhan
नाचन जन कल्याण समिति के सदस्य

सुंदरनगर/ मंडी: करगिल में शहीद हुए धनोटू गांव के राजेश चौहान का स्मारक 21 साल बाद भी नहीं बना पाया. 21 साल बीत जाने के बाद भी ना किसी सरकार और ना ही प्रशासन ने शहीद के स्मारक को बनाने का प्रयास किया.

मंगलवार को धनोटू गांव का एक प्रतिनिधि मंडल नाचन जन कल्याणा समिति की अध्यक्षता में एसडीएम सुंदरनगर से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम सुंदरनगर राजेश चौहान के स्मारक के बारे चर्चा की. इसके बाद एसडीएम ने पंचायत निधी से करगिल शहीद का स्मारक बनाने के लिए खंड विकास अधिकारी को एक पत्र लिखा. खंड विकास अधिकारी ने कहा कि पंचायत निधी से शहीद स्मारक का निर्माण करवाने के लिए जल्द ही एसडीएम की ओर से भेजे गए पत्र को महादेव पंचायत में भेजा जाएगा.

वीडियो

नाचन जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान ने बताया कि शहीद राजेश चौहान का स्मारक राजनीति का शिकार हुआ. लंबी लड़ने के बाद स्मारक के निर्माण का रास्ता साफ हुआ है.

बता दें कि धनोटू गांव से संबंध रखने वाले शहीद राजेश चौहान कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे. 21 साल से उनका परिवार क्षेत्र में उनका स्मारक बनाने की मांग कर रहा था, लेकिन कई रूकावटों के चलते स्मारक का निर्माण अभी तक नहीं हो सका. शहीद की पुण्यतिथि पर शासन-प्रशासन प्रतिमा पर पुष्पाजंलि देकर चले जाते हैं, लेकिन शहीदों के साथ किए गए वादें सालों साल पूरे नहीं पाते.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के पूर्व CM वीरभद्र का 87वां जन्मदिन, शुभकामनाएं फोन से देने का आग्रह

सुंदरनगर/ मंडी: करगिल में शहीद हुए धनोटू गांव के राजेश चौहान का स्मारक 21 साल बाद भी नहीं बना पाया. 21 साल बीत जाने के बाद भी ना किसी सरकार और ना ही प्रशासन ने शहीद के स्मारक को बनाने का प्रयास किया.

मंगलवार को धनोटू गांव का एक प्रतिनिधि मंडल नाचन जन कल्याणा समिति की अध्यक्षता में एसडीएम सुंदरनगर से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम सुंदरनगर राजेश चौहान के स्मारक के बारे चर्चा की. इसके बाद एसडीएम ने पंचायत निधी से करगिल शहीद का स्मारक बनाने के लिए खंड विकास अधिकारी को एक पत्र लिखा. खंड विकास अधिकारी ने कहा कि पंचायत निधी से शहीद स्मारक का निर्माण करवाने के लिए जल्द ही एसडीएम की ओर से भेजे गए पत्र को महादेव पंचायत में भेजा जाएगा.

वीडियो

नाचन जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान ने बताया कि शहीद राजेश चौहान का स्मारक राजनीति का शिकार हुआ. लंबी लड़ने के बाद स्मारक के निर्माण का रास्ता साफ हुआ है.

बता दें कि धनोटू गांव से संबंध रखने वाले शहीद राजेश चौहान कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे. 21 साल से उनका परिवार क्षेत्र में उनका स्मारक बनाने की मांग कर रहा था, लेकिन कई रूकावटों के चलते स्मारक का निर्माण अभी तक नहीं हो सका. शहीद की पुण्यतिथि पर शासन-प्रशासन प्रतिमा पर पुष्पाजंलि देकर चले जाते हैं, लेकिन शहीदों के साथ किए गए वादें सालों साल पूरे नहीं पाते.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के पूर्व CM वीरभद्र का 87वां जन्मदिन, शुभकामनाएं फोन से देने का आग्रह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.