मंडीः जिला मंडी के सुंदरनगर में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. जिला पुलिस नेताओं की आवभगत में सुबह 7 बजे से सड़क पर तैनात रही. सुंदरनगर थाना से सिर्फ 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बीएसएल जलाशय पहुंचने में पुलिस ने 3 घंटे का समय लगा दिया.
दरअसल एचआरटीसी रोहडू डिपो में अनुबंध पर बतौर चालक तैनात नरेंद्र कुमार (33) बीते 30 सितंबर की रात को अचनाक परिजनों के साथ-साथ चलते हुए बीएसएल नहर के तेज बहाव में गिरने से लापता हो गया था. वहीं, परिजनों द्वारा बीएसएल नहर पर रगड़ के निशान पाए जाने पर घटना की सूचना बल्ह पुलिस थाना को दी थी.
बल्ह पुलिस ने मौके पर लापता नरेंद्र कुमार को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन भी चलाया था. इसमें कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई थी. बुधवार को हादसे के 9 दिन बाद लापता नरेंद्र कुमार का शव बीएसएल जलाशय सुंदरनगर से मिला है.
वहीं, आज सुबह शव मिलने की सूचना के बाद मृतक के परिजन जलाशय के बाहर खड़े होकर अपने लापता संबंधी नरेंद्र कुमार के शव की शिनाख्त तक करने के लिए तरसते रहे और ये सब 3 घंटे के बाद पुलिस के आने पर संभव हुआ.
बुधवार सुबह सुंदरनगर बीएसएल जलाशय में ड्रेजरों पर तैनात कर्मियों ने ड्रेजर में एक शव फंसा हुआ पाया. इस पर ड्रेजर डयूटी पर तैनात कनिष्ठ अभियंता राहुल सैनी ने शव की मौजूदगी की सूचना तुरंत सुंदरनगर पुलिस को दी. वहीं, मामले की सूचना बीबीएमबी कर्मियों द्वारा लापता नरेंद्र कुमार के परिजनों को भी दी गई.
बीएसएल जलाशय से शव प्राप्त होने के तुरंत बाद ड्रेजर डयूटी तैनात कनिष्ठ अभियंता राहुल सैनी द्वारा सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर सुंदरनगर पुलिस को सूचना दे दी गई थी, लेकिन मौके पर मौजूद मृतक नरेंद्र कुमार के परिजन, नहर से बाहर शव निकालने वाला कर्मी व अन्य 3 घंटों तक पुलिस के इंतजार में टकटकी लगा कर बैठे रहे.
वहीं, एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा को फोन करने के बाद 11 बजकर 30 मिनट पर एचसी पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पहुंच कर कार्रवाई शुरू की. डीएसपी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने की मामले की पुष्टी है.
पुलिस के खिलाफ 1100 पर शिकायत दर्ज
बीएसएल जलाशय से शव मिलने के मामले में सुंदरनगर पुलिस प्रशासन के संवेदनहीन कार्यप्रणाली को लेकर स्थानीय निवासी अश्विनी सैनी ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प 1100 पर डीएसपी व एसएचओ सुंदरनगर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है.
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में संबंधित अधिकारियों द्वारा अपनी निहित डयूटी नहीं निभाते हुए सूचना मिलने के 3 घंटे के बाद मौके पर पुलिसकर्मियों को भेजने पर विभागीय जांच की भी मांग की है. अश्विनी सैनी ने कहा कि मौके पर 3 घंटे बाद भी पुलिस एसपी मंडी को फोन करने के बाद पहुंच पाई.
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि बीएसएल जलाशय सुंदरनगर में बुधवार को ड्रेजर में एक शव फंसा होने की सूचना मिली थी. शव को जलाशय से बाहर निकाल लिया गया है. शव की पहचान लापता नरेंद्र के रूप में हुई है. सिविल अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर में एचआरटीसी बस ने पूर्व सैनिक को रौंदा, गंभीर हालत में IGMC में भर्ती