ETV Bharat / city

सऊदी अरब में कोरोना से हुई थी व्यक्ति की मौत, परिजनों ने की शव को भारत लाने की मांग - सऊदी अरब

सऊदी अरब में कोरोना से 55 वर्षीय दीनानाथ की मौत के बाद शव को मंडी लाने के लिए मृतक के परिजनों ने डीसी ऋग्वेद ठाकुर से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा है. परिजनों को मालूम चला कि मृतक को वहां पर दफनाने पर विचार चल रहा है. ऐसे में उन्होंने शव भारत लाने और उसका अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव में करने की मांग उठाई है.

Dc mandi Rigveda Thakur
डीसी मंडी से मिलते मृतक के परिजन
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 6:05 PM IST

मंडी: जिला की बल्हघाटी के पलाही गांव निवासी 55 वर्षीय दीनानाथ की सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई है. परिजनों को इस संदर्भ में बीते सोमवार को सूचना मिली थी, लेकिन अब परिजनों को मालूम हुआ है कि मृतक को वहां पर दफनाने पर विचार चल रहा है. ऐसे में आज मृतक के परिजनों ने डीसी ऋग्वेद ठाकुर से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा है और शव को भारत लाने की मांग की है.

मृतक के भाई ढमेश्वर राम ने बताया कि मृतक का अंतिम संस्कार हिंदू रीजि-रिवाजों के अनुसार होना चाहिए, इसलिए शव को भारत लाया जाए और उसके पैतृक गांव में ही अंतिम संस्कार किया जाए.

वीडियो.

ढमेश्वर राम ने कहा कि सऊदी अरब से जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार दीनानाथ के शव को वहां के अस्पताल में रखा गया है और उसे दफनाने पर विचार चल रहा है, क्योंकि उस देश में शवों को दफनाने की परंपरा है. वहीं, डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने इस मामले को भारत सरकार के समक्ष उठाने का भरोसा दिलाया है.

बता दें कि दीनानाथ 6 साल पहले सऊदी अरब गया था और वहां पर टैंकर चलाता था. हाल ही में वो कोरोना से संक्रमित हुआ था और जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: मनाली में वन मंत्री ने बाई पास सड़क का किया शुभारंभ, जाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा

मंडी: जिला की बल्हघाटी के पलाही गांव निवासी 55 वर्षीय दीनानाथ की सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई है. परिजनों को इस संदर्भ में बीते सोमवार को सूचना मिली थी, लेकिन अब परिजनों को मालूम हुआ है कि मृतक को वहां पर दफनाने पर विचार चल रहा है. ऐसे में आज मृतक के परिजनों ने डीसी ऋग्वेद ठाकुर से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा है और शव को भारत लाने की मांग की है.

मृतक के भाई ढमेश्वर राम ने बताया कि मृतक का अंतिम संस्कार हिंदू रीजि-रिवाजों के अनुसार होना चाहिए, इसलिए शव को भारत लाया जाए और उसके पैतृक गांव में ही अंतिम संस्कार किया जाए.

वीडियो.

ढमेश्वर राम ने कहा कि सऊदी अरब से जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार दीनानाथ के शव को वहां के अस्पताल में रखा गया है और उसे दफनाने पर विचार चल रहा है, क्योंकि उस देश में शवों को दफनाने की परंपरा है. वहीं, डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने इस मामले को भारत सरकार के समक्ष उठाने का भरोसा दिलाया है.

बता दें कि दीनानाथ 6 साल पहले सऊदी अरब गया था और वहां पर टैंकर चलाता था. हाल ही में वो कोरोना से संक्रमित हुआ था और जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: मनाली में वन मंत्री ने बाई पास सड़क का किया शुभारंभ, जाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.