मंडीः जिला मंडी में 65 नई पंचायतों के गठन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने अधिसूचना जारी करते हुए जिलावासियों से आग्रह किया कि इनमें बताए गए ग्राम सभा क्षेत्रों के बांटने,जोड़ने व फेरबदल को लेकर संबंधित ग्राम सभा सदस्य अपने सुझाव या आपत्ति 28 अगस्त से पहले उपायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं.
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिला में बल्ह ब्लॉक में 6, बालीचौकी में 14, करसोग में 5, सराज में 8, सदर में 7, सुंदरनगर में 3, द्रंग में 5, चौंतड़ा में 2, गोहर में 6, गोपालपुर में 3 और धर्मपुर ब्लॉक में 6 नई पंचायतों का गठन किया गया है.
बता दें, अभी तक जिला मंडी में 469 पंचायतें हैं. नई पंचायतें बनाने को लेकर ग्राम सभाओं से पारित प्रस्ताव संबंधित खंड विकास अधिकारियों के जरिए डीसी मंडी को मिले हुए थे. इन्हें लेकर डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने अपनी सिफारिशों के साथ सरकार को प्रस्ताव भेजा था.
ये भी पढ़ें- सोनिया और राहुल गांधी के समर्थन में उतरे वीरभद्र सिंह, बोले: गांधी परिवार के हाथों में पार्टी सुरक्षित
ये भी पढ़ें- सोलन को नगर निगम बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा तेज, पंचायत प्रतिनिधि ने सरकार से की ये अपील