ETV Bharat / city

मंडी में 65 नई पंचायतों का गठन, DC ने जारी की अधिसूचना - mandi new panchayats notice

डीसी मंडी ने नई पंचायतों के लिए अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि अगर इन पंचायतों में बताए गए ग्राम सभा क्षेत्रों के बांटने, जोड़ने व फेरबदल को लेकर संबंधित ग्राम सभा सदस्य अपने सुझाव या आपत्ति 28 अगस्त से पहले उपायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं.

new Panchayats formation in Mandi
new Panchayats formation in Mandi
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 9:15 PM IST

मंडीः जिला मंडी में 65 नई पंचायतों के गठन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने अधिसूचना जारी करते हुए जिलावासियों से आग्रह किया कि इनमें बताए गए ग्राम सभा क्षेत्रों के बांटने,जोड़ने व फेरबदल को लेकर संबंधित ग्राम सभा सदस्य अपने सुझाव या आपत्ति 28 अगस्त से पहले उपायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिला में बल्ह ब्लॉक में 6, बालीचौकी में 14, करसोग में 5, सराज में 8, सदर में 7, सुंदरनगर में 3, द्रंग में 5, चौंतड़ा में 2, गोहर में 6, गोपालपुर में 3 और धर्मपुर ब्लॉक में 6 नई पंचायतों का गठन किया गया है.

बता दें, अभी तक जिला मंडी में 469 पंचायतें हैं. नई पंचायतें बनाने को लेकर ग्राम सभाओं से पारित प्रस्ताव संबंधित खंड विकास अधिकारियों के जरिए डीसी मंडी को मिले हुए थे. इन्हें लेकर डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने अपनी सिफारिशों के साथ सरकार को प्रस्ताव भेजा था.

मंडीः जिला मंडी में 65 नई पंचायतों के गठन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने अधिसूचना जारी करते हुए जिलावासियों से आग्रह किया कि इनमें बताए गए ग्राम सभा क्षेत्रों के बांटने,जोड़ने व फेरबदल को लेकर संबंधित ग्राम सभा सदस्य अपने सुझाव या आपत्ति 28 अगस्त से पहले उपायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिला में बल्ह ब्लॉक में 6, बालीचौकी में 14, करसोग में 5, सराज में 8, सदर में 7, सुंदरनगर में 3, द्रंग में 5, चौंतड़ा में 2, गोहर में 6, गोपालपुर में 3 और धर्मपुर ब्लॉक में 6 नई पंचायतों का गठन किया गया है.

बता दें, अभी तक जिला मंडी में 469 पंचायतें हैं. नई पंचायतें बनाने को लेकर ग्राम सभाओं से पारित प्रस्ताव संबंधित खंड विकास अधिकारियों के जरिए डीसी मंडी को मिले हुए थे. इन्हें लेकर डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने अपनी सिफारिशों के साथ सरकार को प्रस्ताव भेजा था.

ये भी पढ़ें- सोनिया और राहुल गांधी के समर्थन में उतरे वीरभद्र सिंह, बोले: गांधी परिवार के हाथों में पार्टी सुरक्षित

ये भी पढ़ें- सोलन को नगर निगम बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा तेज, पंचायत प्रतिनिधि ने सरकार से की ये अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.