करसोग : करसोग में लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में नाकाम रहे नगर पंचायत की लापरवाही का एक मामला सामने आया है. यहां नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 और 4 में दिन के उजाले में भी स्ट्रीट लाइटें जलाई जा (Daytime street lights started in Karsog)रही. हैरानी की बात यह कि दोनों वार्डों में लाइटें पिछले तीन दिनों से जल रही है. दिन के समय भी स्ट्रीट लाइटों को बंद नहीं किया जा रहा.आठ साल पहले अस्तित्व में आई करसोग नगर पंचायत में कुल सात वार्ड है, जिसमें दो वार्डों में दिन के समय स्ट्रीट लाइटें जलाकर पैसों की बर्बादी की जा रही है.
बता दें कि नगर पंचायत के पास अपनी कमाई के बहुत ही सीमित (Limited income in Nagar Panchayat Karsog)साधन है. इसके बाद भी नगर पंचायत पैसों की बचत को लेकर गंभीर नहीं है. तहसीलदार करसोग एवं नगर पंचायत सचिव का जिम्मा देख रहे अधिकारी राजेंद्र ठाकुर का कहना है कि मामला ध्यान में नहीं आया. इस बारे में तुरंत प्रभाव से निर्देश दिए गए है.
ये भी पढ़ें :मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लिया बड़ा फैसला, हिमाचल में निजी बस ऑपरेटरों को टैक्स में छूट