ETV Bharat / city

'खेलेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया' थीम पर मंडी में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन - state level nalwar fair sundernagar

नलवाड़ मेला सुंदरनगर में 'खेलेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया' थीम पर क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया (Nalwar fair Sundernagar) गया. मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया. इस दौरान धावकों ने खूब पसीना (Cross country running competition in Sundernagar) बहाया.

Cross country running competition in Sundernagar
सुंदरनगर में क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 5:34 PM IST

Updated : Mar 20, 2022, 6:13 PM IST

मंडी: राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर (Nalwar fair Sundernagar) में 'खेलेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया' के थीम पर आधारित रविवार को क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से धावकों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग की 4.5 किलोमीटर की दौड़ में जोगिंद्रनगर की तमन्ना ने पहला, जोगिंद्रनगर की गंगा और अंजना ने दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया. इसके अलावा जोगिंद्रनगर की आस्था ने चौथा, ज्योति ने पांचवा, सिया ने छठा, हटगढ़ की मान्सी ने सातवां, दीक्षा ने आठवां, कनैड की शिवानी ने नौंवा व अंजली ने दसवां स्थान हासिल कर सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए.

पुरूष वर्ग की साढे आठ किलोमीटर दौड़ में हटगढ़ के रमेश ने प्रथम, मंडी के अनीश ने द्वितीय तथा हटगढ़ के नागेंद्र ने तीसरा स्थान हासिल (Cross country running competition in Sundernagar) किया. इसके अलावा जोगिंदनगर के राहुल ने चौथा, मंडी के चमन ने पांचवा, जोगिंद्रनगर के प्रवीण ने छठा, रोहित ने सातवां, केतन ने आठवां, दीपक ने नौंवा तथा धर्मपाल ने दसवां स्थान हासिल कर प्रोत्साहन पुरस्कार जीते.

अंडर-14 पुरूष वर्ग की दौड़ में रमन कुमार ने पहला, रिशव ने दूसरा तथा करन ने तीसरा स्थान हासिल किया. अंडर-14 महिला वर्ग की दौड़ में अक्षिता ने पहला, नेहा ने दूसरा, खुशबू ने तीसरा स्थान हासिल (state level nalwar fair sundernagar) किया. पुरुषों की 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में गोहर के चिंतराम ने प्रथम, सुंदरनगर के ओमप्रकाश ने दूसरा और सुंदरनगर के ही अमर सिंह ने तीसरा पुरस्कार हासिल किया.

इसके अलावा कुदनलाल, विवेक, दीपक, धर्मेंद्र कुमार, सैंडी, रणजीत सेन तथा संतराम ने सात्वंना पुरस्कार हासिल किए। 60 वर्ष से अधिक की उम्र के व्यक्तियों की दौड़ में जरल के परमा राम चौधरी ने पहला स्थान हासिल किया है. इसके साथ 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं अंजू कुमारी, सुनीता, जमना देवी तथा इंद्रा देवी को भी सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें: एचपीयू बना आरएसएस का अड्डा, वीसी बैक डेट से कर रहे तबादले: कुलदीप राठौर

मंडी: राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर (Nalwar fair Sundernagar) में 'खेलेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया' के थीम पर आधारित रविवार को क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से धावकों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग की 4.5 किलोमीटर की दौड़ में जोगिंद्रनगर की तमन्ना ने पहला, जोगिंद्रनगर की गंगा और अंजना ने दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया. इसके अलावा जोगिंद्रनगर की आस्था ने चौथा, ज्योति ने पांचवा, सिया ने छठा, हटगढ़ की मान्सी ने सातवां, दीक्षा ने आठवां, कनैड की शिवानी ने नौंवा व अंजली ने दसवां स्थान हासिल कर सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए.

पुरूष वर्ग की साढे आठ किलोमीटर दौड़ में हटगढ़ के रमेश ने प्रथम, मंडी के अनीश ने द्वितीय तथा हटगढ़ के नागेंद्र ने तीसरा स्थान हासिल (Cross country running competition in Sundernagar) किया. इसके अलावा जोगिंदनगर के राहुल ने चौथा, मंडी के चमन ने पांचवा, जोगिंद्रनगर के प्रवीण ने छठा, रोहित ने सातवां, केतन ने आठवां, दीपक ने नौंवा तथा धर्मपाल ने दसवां स्थान हासिल कर प्रोत्साहन पुरस्कार जीते.

अंडर-14 पुरूष वर्ग की दौड़ में रमन कुमार ने पहला, रिशव ने दूसरा तथा करन ने तीसरा स्थान हासिल किया. अंडर-14 महिला वर्ग की दौड़ में अक्षिता ने पहला, नेहा ने दूसरा, खुशबू ने तीसरा स्थान हासिल (state level nalwar fair sundernagar) किया. पुरुषों की 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में गोहर के चिंतराम ने प्रथम, सुंदरनगर के ओमप्रकाश ने दूसरा और सुंदरनगर के ही अमर सिंह ने तीसरा पुरस्कार हासिल किया.

इसके अलावा कुदनलाल, विवेक, दीपक, धर्मेंद्र कुमार, सैंडी, रणजीत सेन तथा संतराम ने सात्वंना पुरस्कार हासिल किए। 60 वर्ष से अधिक की उम्र के व्यक्तियों की दौड़ में जरल के परमा राम चौधरी ने पहला स्थान हासिल किया है. इसके साथ 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं अंजू कुमारी, सुनीता, जमना देवी तथा इंद्रा देवी को भी सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें: एचपीयू बना आरएसएस का अड्डा, वीसी बैक डेट से कर रहे तबादले: कुलदीप राठौर

Last Updated : Mar 20, 2022, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.