मंडी: मनाली-मंडी फोरलेन कार्य के दौरान हुई कटिंग से कई घरों में दरारें आ गई है, जिससे घर मालिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में वो डर के साए में रहने को मजबूर हैं. हालांकि फोरलेन का काम कर रही कंपनी ने उन्हें मुआवजा दिलवाने की बात कही थी, लेकिन आज तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला है.
पंडोह की ग्राम पंचायत नागधार के लोगों का कहना है कि फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान की गई कटिंग के बाद भूस्खलन होने से उनके घर को नुकसान हुआ है. ऐसे में उन्होंने मुआवजा देने की मांग की है.
पीड़ित मोहन लाल ने बताया कि फोरलेन के कार्य में जुटी कंपनी ने 2018 में उनके घर के पास कटिंग की थी, लेकिन कटिंग के दौरान भूस्खलन होने से उनके घर में दरारें आ गई हैं. जिसके चलते कभी भी उनका घर ढह सकता है. उन्होंने कहा कि कंपनी और प्रशासन को भी इस संबंध में अवगत करवाया गया , लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
पीड़ित विमरा देवी ने बताया कि कंपनी और प्रशासन का कोई भी अधिकारी आज तक उनसे मिलने नहीं आया है, और ना ही उन्हें कोई मुआवजा दिया गया है. उन्होंने कहा कि वो पिछले दो साल से दरार पड़े घर में रहने को मजबूर हैं, लेकिन हमेशा उन्हें कोई अनहोनी होने का खतरा बना रहता है.
बता दें कि 2 साल पहले फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी के द्वारा कटिंग की गई थी, लेकिन लैंडस्लाइड के कारण कई घरों में दरारें आ गई हैं. वहीं, एक घर में ज्यादा दरारें आने के बाद पूरा परिवार पिछले दो सालों से बाहर रहने को मजबूर है.
ये भी पढ़ें: कोविड-19 की सैम्पलिंग एवं टेस्टिंग में बिलासपुर 'नंबर वन', 69 लोग हुए स्वस्थ