सुंदरनगरः जिला में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. आज तक आपने सुना और देखा ही होगा कि गाय और भैंस के द्वारा सिर्फ एक ही बच्चे को जन्म दिया जाता हैं, लेकिन जिला के उपमंडल सुंदरनगर के चांबी गांव निवासी देवंती ठाकुर की पालतू गाय ने बीती रात एक साथ दो बछड़ियों को जन्म दिया है.
गाय व दोनों बछड़ियों को पूरी तरह से स्वस्थ देखकर देवंती और गांव वासी अचंभित हो गए हैं. गाय व भैंस में एक साथ दो बच्चों को जन्म देना हकीकत में ही एक करिश्मे से कम नहीं है.
वहीं, पशुपालक देवंती ठाकुर ने कहा कि उन्होंने पिछले कई वर्षो से घर में गाय पाली हुई है. उन्होंने कहा कि इस बार उनकी गाय ने दो बछड़ियों को जन्म दिया है. इस बात ने उन्हें और क्षेत्र के लोगों को हैरान कर दिया है.
मामले को लेकर पशुपालन विभाग मंडी के सहायक निदेशक डा. संजय शर्मा ने कहा गाय व भैंस में एक से अधिक बच्चों को जन्म देने के मामले बहुत ही कम सामने आते है. उन्होंने कहा कि इनके अलावा अन्य पशुओं में एक से अधिक बच्चा पैदा होना साधारण प्रक्रिया है.