मंडी: उपमंडल धर्मपुर के मुख्यालय में बन रहे सिविल अस्पताल के भवन निर्माण का कार्य रुक गया है. दरअसल अस्पताल को जाने वाली सड़क बारिश के कारण धंस गई है, जिससे भवन निर्माण की सामग्री ले जाने वाले टिप्परों की आवाजाही बंद हो गई है.
बता दें कि सिविल अस्पताल के भवन निर्माण का कार्य जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर की निगरानी में किया जा रहा है और यहां 100 बिस्तरों का अस्पताल बन रहा है. भवन निर्माण में लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत आ रही है, लेकिन मूसलाधार बरसात होने से मार्ग पर गड्डे और किचड़ नजर आ रहे हैं. ऐसे में भवन निर्माण का कार्य बाधित हुआ है.
यहां अभी तक पुराने भवनों को तोड़ा गया है और जमीन की कटाई का कार्य प्लाट बनाने के लिए किया जा रहा है. जिससे सिविल अस्पताल के ओपीडी वाले भवन को खतरा पैदा हो गया है, क्योंकि इसकी नींव उखड़ गई है. वहीं, भारी वर्षा होने पर भवन के गिरने की आशंका बनी हुई है.
अधिशाषी अभियंता ई. जयपाल नायक ने कहा कि भारी वर्षा के कारण सड़क को नुकसान हुआ है. हालांकि सूचना मिलते ही सड़क को ठीक किया जा रहा है और जल्द ही मार्ग बहाल करके अस्पताल के भवन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में सड़कों पर घूम रहे निर्माणाधीन एम्स के मजदूर, लोगों में डर का माहौल