करसोग: भारत में कोरोना वायरस का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हिमाचल में भी इस वायरस से दो लिगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है.
वहीं, पीएम मोदी के इस अपील को जिला मंडी के करसोग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने समर्थन किया है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश हित को देखते हुए कांग्रेस न सिर्फ कर्फ्यू में अपना पूरा सहयोग देगी बल्कि कांग्रेस ने आम लोगों से भी घरों से बाहर न निकलने की अपील की है. इसके अलावा करसोग के लोगों ने भी जनता कर्फ्यू में सहयोग देने की बात कही है.
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी का कहना है कि कांग्रेस केंद्र सरकार के साथ खड़ी है. जनता कर्फ्यू का करसोग कांग्रेस कमेटी समर्थन करती है. स्थानीय लोगों को भी इस बारे में जागरूक करेंगे.
बाजारों और अस्पताल में भीड़ घटी
कोरोना वायरस का असर अब करसोग में साफ दिखने लगा है. सामान्य दिन के मुकाबले बाजारों और अस्पतालों में लोगों की भीड़ कम दिख रही है. उधर, प्रशासन ने भी लोगों से लगातार आपस में उचित दूरी बनाए रखने की अपील कर रहा है. इसके लिए प्रशासन ने गांव में जागरूकता अभियान चलाया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना को लेकर ऊना में चला सेनिटाइजेशन अभियान, DC और स्वयंसेवी संगठन ने लिया हिस्सा