मंडीः कांग्रेस जिला कमेटी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में संगठन को मजबूत करने और आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया गया.
वहीं, बैठक के बाद जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बढ़ी हुई महंगाई पर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया व जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया गया.
इसके अलावा बैठक से कुछ कार्यकर्ताओं के नदारद रहने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि जब संगठन विपक्ष में होता है तो इस समय किसी को न्योता नहीं दिया जाता. यह पार्टी कार्यकर्ता की जिम्मेदारी बनती है कि वह ऐसे समय पर हाजिर रहे.
वहीं, अनिल शर्मा की ओर से फिर से कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के सवाल पर कुलदीप राठौर ने कहा कि इस बारे में अभी तक अनिल शर्मा से कोई बात नहीं हुई है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार खजाना खाली होने का रोना रो रही है और सरकार से मंत्री महंगी गाड़ियां खरीद रहे हैं, इसके लिए पैसा कहां से आ रहा है.
वहीं उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था की हालत खराब है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 हजार करोड़ से ज्यादा का विमान लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार को जनता की कोई चिंता नहीं है.
आपको बता दें कि बैठक से पहले मंत्री कौल सिंह ठाकुर, सदर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रही चंपा ठाकुर पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा बैठक से नदारद रहे.