मंडी: जिला मंडी के प्रतिष्ठित महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कॉलेज सुंदरनगर (MLSM College Sundernagar) में हुए जेओए (आईटी) स्क्रीनिंग टेस्ट लीक मामले में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश सरकार पर जोरदार जुबानी हमला बोला (Sohan Lal Thakur attack bjp) है. मामले पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सोहन लाल ठाकुर ने सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में निरंतर घोटाले हो रहे हैं.
वहीं, सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि जांच के नाम पर सरकार केवल लीपापोती ही कर रही (JOA paper leak case) है. उन्होंने कहा कि एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर में जेओए (आईटी) के पेपर लीक मामले में सरकार की कारगुजारी सबके सामने आई है. जहां पेपर शुरू होने से पहले ही पेपर लीक कर दिए जाते हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार केवल मात्र बेरोजगारों की आंखों में धूल झोंक रही है और अपने सरंक्षण में करवा रही भर्तियों में केवल अपने चहेतों को इस तरह धांधली कर परीक्षा पास करवा रहे (congress on JOA paper leak case) हैं. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि आखिर क्यों इस तरह की परीक्षाओं में ऐड हॉक अध्यापकों को ही परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त किया जाता है. सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि इस पेपर लीक मामले के साथ अन्य भर्तियों के लिए हुई परीक्षाएं भी संदेह के घेरे में आ गई हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार से इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कड़ी जांच करवाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: JOA पेपर लीक मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई: शिक्षा मंत्री