ETV Bharat / city

पंडित सुखराम ने हर क्षेत्र में दिया योगदान, उनके कार्य हमेशा रहेंगे यादः प्रतिभा सिंह

वीरवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व मंडी लोकसभा सीट से सांसद प्रतिभा सिंह (MP Pratibha Singh) भी सुखराम के घर बाड़ी में पहुंची और परिवारजनों को ढांढस बंधाया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री पंडित सुखराम ने देश व प्रदेश में संचार क्रांति के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है. उनके इस कार्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

late Former Union Telecom Minister
दिवंगत पंडित सुखराम के घर पहुंचे कांग्रेसी नेता.
author img

By

Published : May 19, 2022, 7:20 PM IST

मंडी: पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रहे दिवंगत पंडित सुखराम के घर बाड़ी में परिजनों के प्रति शोक प्रकट करने वालों का क्रम लगातार जारी है. वीरवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व मंडी लोकसभा सीट से सांसद प्रतिभा सिंह (MP Pratibha Singh) भी सुखराम के घर बाड़ी में पहुंची और परिवारजनों को ढांढस बंधाया.

इस मौके पर उनके साथ नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh), पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौन सिंह ठाकुर शहीद कांग्रेस के अन्य नेता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे. सभी नेताओं ने इस मौके पर पूर्व मंत्री दिवंगत पंडित सुखराम की दुखद मृत्यु पर शोक प्रकट किया और परिवारजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.

वीडियो.

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री पंडित सुखराम ने देश व प्रदेश में संचार क्रांति के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है. उनके इस कार्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री दिवंगत पंडित सुखराम अपने राजनीतिक कार्यकाल में अनेकों पदों पर रहे. उन्होंने अपने इस कार्यकाल में किसी भी क्षेत्र में विकास करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सुखराम जनता की सेवा के लिए अपना जीवन लगाने वाले नेताओं में से एक रहे हैं. पंडित सुखराम के योगदान को देश और प्रदेश हमेशा याद रखेगा. बता दें कि शुक्रवार यानि 20 मई को पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे दिवंगत पंडित सुखराम के घर बाड़ी में शोक सभा रखी गई है. इस शोक सभा में सगे संबंधियों व रिश्तेदारों सहित कई नेता भी मौजूद रहेंगे.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मंडी: पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रहे दिवंगत पंडित सुखराम के घर बाड़ी में परिजनों के प्रति शोक प्रकट करने वालों का क्रम लगातार जारी है. वीरवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व मंडी लोकसभा सीट से सांसद प्रतिभा सिंह (MP Pratibha Singh) भी सुखराम के घर बाड़ी में पहुंची और परिवारजनों को ढांढस बंधाया.

इस मौके पर उनके साथ नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh), पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौन सिंह ठाकुर शहीद कांग्रेस के अन्य नेता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे. सभी नेताओं ने इस मौके पर पूर्व मंत्री दिवंगत पंडित सुखराम की दुखद मृत्यु पर शोक प्रकट किया और परिवारजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.

वीडियो.

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री पंडित सुखराम ने देश व प्रदेश में संचार क्रांति के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है. उनके इस कार्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री दिवंगत पंडित सुखराम अपने राजनीतिक कार्यकाल में अनेकों पदों पर रहे. उन्होंने अपने इस कार्यकाल में किसी भी क्षेत्र में विकास करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सुखराम जनता की सेवा के लिए अपना जीवन लगाने वाले नेताओं में से एक रहे हैं. पंडित सुखराम के योगदान को देश और प्रदेश हमेशा याद रखेगा. बता दें कि शुक्रवार यानि 20 मई को पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे दिवंगत पंडित सुखराम के घर बाड़ी में शोक सभा रखी गई है. इस शोक सभा में सगे संबंधियों व रिश्तेदारों सहित कई नेता भी मौजूद रहेंगे.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.