ETV Bharat / city

प्रदेश सरकार अटल आशीर्वाद किट में घटिया सामान कर रही वितरित: सुरेश चंदेल

प्रदेश सरकार की अटल आशीर्वाद किट योजना पर भी कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिए हैं. कांग्रेस नेता सुरेश चंदेल ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार इस योजना के तहत जच्चा-बच्चा को घटिया सामान उपलब्ध करवा रही है जिससे मां और गर्भ में पल रहे शिशु को खतरा है. वहीं सुरेश चंदेल ने प्रदेश के जलशक्ति मंत्री पर भी जुबानी हमला बोला और उन पर कई आरोप लगाए .

सुरेश चंदेल
अटल आशीर्वाद किट
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 7:29 PM IST

Updated : Nov 7, 2021, 9:33 PM IST

मंडी: कांग्रेस नेता सुरेश चंदेल ने प्रदेश सरकार पर अटल आशीर्वाद किट योजना में घटिया सामान वितरित करने के आरोप लगाए हैं. मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता में सुरेश चंदेल ने आरोप लगाया कि सरकार अटल आशीर्वाद किट में घटिया सामान जच्चा-बच्चा को दे रही है, जबकि सरकार के द्वारा तय किए गए रेट में कहीं बेहतर सामान दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आरटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने कंपनी से 1 लाख 4 हजार किट की खरीदारी की है.

सुरेश चंदेल ने कहा कि प्रदेश सरकार अटल आशीर्वाद किट योजना के तहत कंपनी से करार खत्म होने के बावजूद अभी भी किट महंगे दामों में खरीद रही है. उन्होंने सरकार की कार्य प्रणाली पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोनाकाल में किए गए कार्यों से घोटालों की बू आ रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार इस दुनिया में आने वाले नवजात बच्चों के साथ-साथ उनकी माताओं की सेहत के साथ भी खिलवाड़ कर रही है और सरकार की ये लापरवाही भारी पड़ सकती है.

वहीं, कांग्रेस नेता सुरेश चंदेल ने लोकसभा उपचुनावों में भाजपा के चुनाव प्रभारी और प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह पर भी खूब जुबानी हमला बोला. उन्होंने मंत्री महेंद्र सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे चुनावों में कहीं दिखाई ही नहीं दे रहे हैं, जबकि उनके जनता के बीच जाने से कांग्रेस को ही लाभ मिलेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने हर जगह धर्मपुर के लोगों को ही नौकरी पर रखा है और प्रदेश के अन्य जिलों के युवाओं के साथ खिलवाड़ किया है. जनता सब जानती है और इसका जवाब वोट से दिया जाएगा.

मंडी: कांग्रेस नेता सुरेश चंदेल ने प्रदेश सरकार पर अटल आशीर्वाद किट योजना में घटिया सामान वितरित करने के आरोप लगाए हैं. मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता में सुरेश चंदेल ने आरोप लगाया कि सरकार अटल आशीर्वाद किट में घटिया सामान जच्चा-बच्चा को दे रही है, जबकि सरकार के द्वारा तय किए गए रेट में कहीं बेहतर सामान दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आरटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने कंपनी से 1 लाख 4 हजार किट की खरीदारी की है.

सुरेश चंदेल ने कहा कि प्रदेश सरकार अटल आशीर्वाद किट योजना के तहत कंपनी से करार खत्म होने के बावजूद अभी भी किट महंगे दामों में खरीद रही है. उन्होंने सरकार की कार्य प्रणाली पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोनाकाल में किए गए कार्यों से घोटालों की बू आ रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार इस दुनिया में आने वाले नवजात बच्चों के साथ-साथ उनकी माताओं की सेहत के साथ भी खिलवाड़ कर रही है और सरकार की ये लापरवाही भारी पड़ सकती है.

वहीं, कांग्रेस नेता सुरेश चंदेल ने लोकसभा उपचुनावों में भाजपा के चुनाव प्रभारी और प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह पर भी खूब जुबानी हमला बोला. उन्होंने मंत्री महेंद्र सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे चुनावों में कहीं दिखाई ही नहीं दे रहे हैं, जबकि उनके जनता के बीच जाने से कांग्रेस को ही लाभ मिलेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने हर जगह धर्मपुर के लोगों को ही नौकरी पर रखा है और प्रदेश के अन्य जिलों के युवाओं के साथ खिलवाड़ किया है. जनता सब जानती है और इसका जवाब वोट से दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री कांग्रेस को छोड़ भाजपा की करें चिंता: अनीता वर्मा

ये भी पढ़ें : कांग्रेस पार्टी वंशवाद और परिवारवाद को देती है बढ़ावा: भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा

Last Updated : Nov 7, 2021, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.