मंडी: कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर बागवानों का शोषण करने के आरोप लगाए हैं. शनिवार को मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि बागवानों के साथ हो रहे शोषण को लेकर न तो बागवानी मंत्री को कोई परवाह है और ना ही मुख्यमंत्री को.
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि तीन हजार रुपये की दर से बिकने वाली सेब की पेटी के दाम आज 1500 रुपये तक आ गए हैं. 10 साल पुराने रेट निर्धारित करके बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. अगर सीएम जयराम ठाकुर चाहते तो शिमला में प्रदेश के बागवानों को बुलाकर उनके साथ बैठक करते और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान करते, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है.
कांग्रेस नेता ने प्रदेश में खराब सड़कों को लेकर भी सीएम जयराम ठाकुर पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर कहते हैं कि कांग्रेसियों को विकास देखने के लिए घरों से बाहर निकलना होगा, लेकिन असली विकास देखने के लिए सीएम को खुद हेलीकॉप्टर से उतरकर सड़कों पर चलने की जरूरत है.
कौल सिंह ने कहा कि प्रदेश और जिला में सड़कों की हालत दयनीय है. सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है. फोरलेन का निर्माण कर रही कंपनियों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. एक बार सीएम खुद सड़कों पर चलें तो उन्हें हकीकत पता चलेगा.
ये भी पढ़ें: सोलन में किसान नेता राकेश टिकैत का विरोध, आढ़तियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की