ETV Bharat / city

KARSOG: राजकीय प्राथमिक पाठशाला थनाली के खस्ता हाल, बिना भवन के शिक्षा ग्रहण कर रहे नौनिहाल - ममलेश्वर महादेव युवक मंडल

करसोग में शिक्षा का मंदिर कहलाए जाने वाले सरकारी स्कूलों की हालत इन दिनों बहुत खराब है. यहां खंड प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय प्रथम करसोग के तहत थाच थर्मी पंचायत (Condition of Government Primary School Thanali) के राजकीय प्राथमिक पाठशाला थनाली के पास स्कूल का अपना भवन तक नहीं है. इसी कड़ी में मंगलवार को ममलेश्वर महादेव युवक मंडल ने स्कूल को ठीक करवाने को लेकर एसडीएम (SDM Karsog) करसोग को ज्ञापन सौंपा.

Mamleshwar Mahadev Yuvak Mandal
ममलेश्वर महादेव युवक मंडल
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 7:30 PM IST

करसोग: मंडी जिले के करसोग में शिक्षा का मंदिर कहलाए जाने वाले सरकारी स्कूलों की हालत इन दिनों बहुंत खराब है. यहां खंड प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय प्रथम करसोग के तहत थाच थर्मी पंचायत (Condition of Government Primary School Thanali) के राजकीय प्राथमिक पाठशाला थनाली के पास स्कूल का अपना भवन तक नहीं है. इस तरह नौनिहाल शिक्षा के नाम पर धक्के खाने को मजबूर हैं.

स्कूल भवन की हालत जर्जर होने के कारण इसे मार्च 2013 में असुरक्षित घोषित कर गिरा दिया गया था, जिसके बाद थनाली में बच्चों के लिए न तो स्कूल भवन का निर्माण किया (Government Primary School Thanali Karsog) गया और न ही अभी तक बजट का कोई प्रावधान हुआ है. ऐसे में शिक्षा विभाग की लापरवाही से नाराज ममलेश्वर महादेव युवक मंडल और ममलेश्वर महादेव महिला मंडल थनाली का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को एसडीएम (SDM Karsog) सन्नी शर्मा से मिला और स्कूल भवन न होने से नौनिहालों को हो रही परेशानी को लेकर अपना दुखड़ा सुनाया.

ममलेश्वर महादेव युवक मंडल के प्रधान युवराज (Mamleshwar Mahadev Yuvak Mandal Karsog) ठाकुर ने बताया कि थाच थर्मी पंचायत के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला थनाली का भवन असुरक्षित घोषित करने के बाद मार्च 2013 में गिरा दिया गया था. स्कूल में कुल चार कमरे थे, जिसमें तीन कमरों में (Mamleshwar Mahadev Yuvak Mandal Karsog) पांचवीं तक की कक्षाएं चलती थी. जबकि एक कमरे में स्कूल के स्टाफ बैठते थे.

उन्होंने कहा कि स्कूल भवन की जर्जर हालत होने के कारण तीन कमरे गिरा दिए गए थे, लेकिन जो स्टाफ रूम बचा है, उसकी रिपेयर का कार्य भी पिछले करीब एक साल से धीमी गति से चल रहा है. ऐसे में स्कूल भवन न होने के कारण बहुत से बच्चे अन्य स्कूलों में चले गए हैं. उन्होंने कहा कि इस स्कूल में जो 26 बच्चे (Building of Government Thanali) अभी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें भी स्कूल भवन न होने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर स्कूल भवन का जल्द निर्माण नहीं किया गया, तो बाकी बच्चे भी स्कूल छोड़ने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में अमृत योजना की बैठक का आयोजन, मंत्री गोविंद ठाकुर ने लिया फीडबैक

करसोग: मंडी जिले के करसोग में शिक्षा का मंदिर कहलाए जाने वाले सरकारी स्कूलों की हालत इन दिनों बहुंत खराब है. यहां खंड प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय प्रथम करसोग के तहत थाच थर्मी पंचायत (Condition of Government Primary School Thanali) के राजकीय प्राथमिक पाठशाला थनाली के पास स्कूल का अपना भवन तक नहीं है. इस तरह नौनिहाल शिक्षा के नाम पर धक्के खाने को मजबूर हैं.

स्कूल भवन की हालत जर्जर होने के कारण इसे मार्च 2013 में असुरक्षित घोषित कर गिरा दिया गया था, जिसके बाद थनाली में बच्चों के लिए न तो स्कूल भवन का निर्माण किया (Government Primary School Thanali Karsog) गया और न ही अभी तक बजट का कोई प्रावधान हुआ है. ऐसे में शिक्षा विभाग की लापरवाही से नाराज ममलेश्वर महादेव युवक मंडल और ममलेश्वर महादेव महिला मंडल थनाली का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को एसडीएम (SDM Karsog) सन्नी शर्मा से मिला और स्कूल भवन न होने से नौनिहालों को हो रही परेशानी को लेकर अपना दुखड़ा सुनाया.

ममलेश्वर महादेव युवक मंडल के प्रधान युवराज (Mamleshwar Mahadev Yuvak Mandal Karsog) ठाकुर ने बताया कि थाच थर्मी पंचायत के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला थनाली का भवन असुरक्षित घोषित करने के बाद मार्च 2013 में गिरा दिया गया था. स्कूल में कुल चार कमरे थे, जिसमें तीन कमरों में (Mamleshwar Mahadev Yuvak Mandal Karsog) पांचवीं तक की कक्षाएं चलती थी. जबकि एक कमरे में स्कूल के स्टाफ बैठते थे.

उन्होंने कहा कि स्कूल भवन की जर्जर हालत होने के कारण तीन कमरे गिरा दिए गए थे, लेकिन जो स्टाफ रूम बचा है, उसकी रिपेयर का कार्य भी पिछले करीब एक साल से धीमी गति से चल रहा है. ऐसे में स्कूल भवन न होने के कारण बहुत से बच्चे अन्य स्कूलों में चले गए हैं. उन्होंने कहा कि इस स्कूल में जो 26 बच्चे (Building of Government Thanali) अभी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें भी स्कूल भवन न होने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर स्कूल भवन का जल्द निर्माण नहीं किया गया, तो बाकी बच्चे भी स्कूल छोड़ने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में अमृत योजना की बैठक का आयोजन, मंत्री गोविंद ठाकुर ने लिया फीडबैक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.