मंडीः जिला में शिवधाम के निर्माण से विकास को नए आयाम मिलेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 27 फरवरी को मंडी में शिवधाम की आधारशिला रखने वाले हैं. इसके साथ ही शिवधाम के प्रथम चरण के निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे. यह प्रदेश में अपनी तरह का पहला ऐसा प्रोजेक्ट है, जो धार्मिक आस्था व पर्यटन की व्यवस्था दोनों को मजबूत आधार देगा.
इससे जहां छोटी काशी मंडी में धार्मिक-सांस्कृतिक पर्यटन को नए पंख लगेंगे. वहीं, आस्था, विश्वास और विकास एकसूत्र में पिरोने से बड़े पैमाने पर जनता लाभान्वित होगी. इस परियोजना से लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे .
यू ब्लॉक में पार्किंग परिसर की सौगात
मुख्यमंत्री मंडी शहर में पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए यू ब्लॉक में पार्किंग परिसर निर्माण की आधारशिला रखेंगे. इससे शहर में काफी हद तक पार्किंग की समस्या का समाधान होगा.
वाणिज्यिक परिसर की आधारशिला रखेंगे
प्रदेश सरकार का प्रयास है कि मंडी शहर में और आसपास बहुत सी पार्किंग सुविधाएं विकसित की जाएं. वहीं, इस मौके पर सीएम वाणिज्यिक परिसर की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री सेरी मंच से विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सीएम का दोपहर 3 बजे शिमला लौटने का कार्यक्रम है.
विकास कार्यों ने पकड़ी नई गति
बता दें कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से सुप्रीम कोर्ट से विभिन्न विकास परियोजनाओं के फॉरेस्ट क्लीयरेंस मामलों में मिली हरी झंडी से अब विकास कार्यों ने नई गति पकड़ी है. इसके चलते अब शिवधाम की महत्वाकांक्षी परियोजना का काम धरातल पर दिखने जा रहा है.
ये भी पढ़ें: अधर में लटका भराड़िया स्कूल का भवन निर्माण, पुराने असुरक्षित भवन में पढ़ने को मजबूर छात्र