मंडी: जिला के सिराज हल्के के थुनाग में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधावार को सिविल जज कोर्ट भवन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर चीफ जस्टिस एल नारायण स्वामी और न्यायमूर्ति सुरेश्वर ठाकुर भी शामिल रहे. उद्घाटन के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को बेहतर बनाने के लिए लोगों को उनके घरद्वार के पास ही त्वरीत और किफायती न्याय मिलना चाहिए.
लोगों को मिले त्वरीत और किफायती न्याय
सीएम जयराम ठाकुर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह विशेष रूप से थुनाग और सिराज विधानसभा के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है कि उन्हें अपने क्षेत्र में एक नागरिक न्यायालय मिला है. अभी तक क्षेत्र के लोगों को न्याय के लिए मंडी तक का सफर तय करना पड़ता था जिससे न केवल समय की बर्बादी होती थी बल्कि लोगों का काफी पैसा भी खर्च होता था.
न्यायालय बनने से लोगों को मिलेगा सुविधा
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि नया न्यायालय बनने से लगभग 50 हजार लोगों को सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि थुनाग में शीघ्र न्यायिक परिसर और न्यायालय स्थापित किया जाए जिससे लोगों को बेहतर सुवीधा मिलेगी. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि थुनाग में इस न्यायालय की स्थापना हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के सहयोग और सहायता से संभव हो पाई है.
पहले आपसी सहमति से हल होते थे मतभेद
सीएम ने कहा कि राज्य में पहले लोग अपने मतभेद आपसी सहमति से हल करते थे लेकिन अब शहरीकरण के कारण लोगों छोटे-छोटे मुद्दों को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाते हैं. उन्होंने कहा कि देश के लोगों को न्यायालय पर बहुत विश्वास है.
युवाओं को पता होना चाहिए हिमाचल का इतिहास
सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने 25 जनवरी को अपने पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्ष पूर्ण किए हैं और अब तक की इस शानदार यात्रा के दौरान प्रदेश ने विभिन्न क्षेत्रों में अनेक आयाम हासिल किए हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रदेश की इस यादगार यात्रा के बारे में शिक्षित किया जाना चाहिए जिसको लेकर राज्य सरकार ने स्वर्ण जयंती वर्ष को शानदार तरीके से मनाने की योजना बनाई है. सीएम ने पंचायती राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों के नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी.
बार एसोसिएशन के लिए 5 लाख की घोषणा
सीएम जयराम ठाकुर ने न्यायालय में अधिवक्ताओं को मूलभूत सुविधाएं सृजित करने के उद्देश्य से बार एसोसिएशन को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की. इसके बाद उन्होंने थुनाग में रोजगार उप-कार्यालय का भी लोकार्पण किया.
लोगों को मिलना चाहिए त्वरित न्याय
प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश एल नारायण स्वामी जी ने कहा कि हमारे संविधान में नागरिकों को त्वरित न्याय प्रदान करने का अधिकार दिया गया है. अगर लोगों को न्याय प्राप्ति के लिए लंबी यात्रा करनी पड़े तो यह न्याय में बाधा होगी, जो संविधान में निहित मूल्यों के खिलाफ होगा. लोगों को त्वरित और किफायती लागत में न्याय सुनिश्चित करने के लिए आज मोबाइल न्यायालय, लोक अदालत और ग्राम अदालतें कार्यशील हैं.
ये भी पढ़ें: CM जयराम 28 जनवरी को मुख्यमंत्री संवाद कक्ष का करेंगे उद्घाटन, इस दिन कांगड़ा के लिए होंगे रवाना